Kanpur News: महापौर ने बच्चों की शिकायत पर पार्क में झूले लगाने का किया वादा, 15 दिन में पूरा होगा काम
Kanpur News: बच्चों की बात सुनने के बाद महापौर ने तत्काल अपर आयुक्त मोहम्मद आवेश और उद्यान अधीक्षक को 15 दिन के अंदर पार्क के जीर्णोद्धार, रंगाई-पुताई और झूले की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए।
Kanpur News: कानपुर के चुन्नीगंज के अंबेडकर पार्क में जल्द ही बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे और पार्क की मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा। यह फैसला मेयर प्रमिला पांडे ने बच्चों की शिकायत के बाद लिया। कक्षा 4 की छात्राएं श्रेया, रिया, दिव्यांशी और रीना कनौजिया महापौर से हस्तलिखित शिकायती पत्र लेकर मिलीं। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र का यह एकमात्र पार्क है, जिसकी बाउंड्री गिरने की स्थिति में है और झूले नहीं हैं। इससे बच्चों को खेलने में परेशानी होती है।
बच्चों की बात सुनने के बाद महापौर ने तत्काल अपर आयुक्त मोहम्मद आवेश और उद्यान अधीक्षक को 15 दिन के अंदर पार्क के जीर्णोद्धार, रंगाई-पुताई और झूले की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। महापौर ने यह भी घोषणा की कि पार्क का उद्घाटन इन छात्राओं से कराया जाएगा। इस दौरान महापौर के वार्ड कार्यक्रम के तहत कुल 33 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 11 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वह स्वयं इन समस्याओं की स्थिति पर नजर रखती हैं और समस्याओं के समाधान में सक्रिय रूप से जुटी रहती हैं। इसी के तहत आगामी शनिवार को वार्ड 4 के अहिराना चौराहा ग्वालटोली में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह शिविर सुबह 11:30 बजे शुरू होगा, जहां स्थानीय नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। महापौर ने इस पहल को नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा।