Kanpur News: कानपुर मेट्रो NCMC कार्ड लांच, गो स्मार्ट कार्ड धारकों को मिलेंगे ये लाभ, जाने क्या है इसमें खास

Kanpur News: दुर्गाशंकर मिश्रा ने कानपुर मेट्रो में सफर किया। उन्होंने वन नेशन वन कार्ड की तर्ज पर एनसीएमसी कार्ड लांच किया। इस दौरान उनके साथ मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Update: 2023-04-04 20:12 GMT
ncmc smart card

Kanpur news: मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कानपुर मेट्रो में सफर किया। उन्होंने वन नेशन वन कार्ड की तर्ज पर एनसीएमसी कार्ड लांच किया। इस दौरान उनके साथ मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एनसीएमसी कार्ड लेकर करिए सफर,दिल्ली,नोएडा और कानपुर मेट्रो में पाइए छूट

कानपुर मेट्रो की यात्रा अब मंगलवार से एक कॉर्ड से स्मार्ट हो गई है। अब आप नेशनल कॉंमन मोबिलिटी कार्ड ले सकते हैं। इस कार्ड से मेट्रो में सफर करेंगे तो किराए में 10 प्रतिशत की छूट पाएंगे। मुख्य सचिव द्वारा मंगलवार को की गई लांचिंग के साथ ही इसकी सुविधाएं शुरू हो गईं हैं। जिसके साथ ही रोज सफर करने वालो को आराम मिलेगा।

दिल्ली और नोएडा में तो यह कार्ड चलने के साथ साथ कानपुर में भी काम करने लगा है। बाद में देश के जो भी मेट्रो इस कार्ड को लागू करेंगे वहां आप सफर कर सकते हैं। लखनऊ में यह कार्ड लागू नहीं होगा। इस कार्ड को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। सफर करने के लिए अब किसी यात्री को टिकट खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और न ही लाइन में लगना पड़ेगा। 23 बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को एनसीएमसी कार्ड प्रदान कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बैंक कानपुर मेट्रो में ये सुविधा प्रदान कर रहे हैं। आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर इस कार्ड का लोकार्पण मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किया।

गोस्मार्ट नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के फ़ायदेः

  • मेट्रो के गोस्मार्ट और बैंकों के एनसीएमसी, डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर हर यात्रा में 10 प्रतिशत तक की छूट.
  • एनसीएमसी स्वीकार करने वाली मेट्रो, बसों, पार्किंग, रीटेल सेवाओं में भी कर सकेंगे प्रयोग .
  • यात्रा के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं, अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट कार्ड की तरह करें प्रयोग.
  • 23 बैंकों या अन्य मेट्रो द्वारा जारी एनसीएमसी कार्ड पर अलग से टिकट लेने की आवश्यकता नहीं.
  • एनसीएमसी कार्ड से मेट्रो में यात्रा के लिए क्यूआर टिकट खरीदने की सुविधा.

गोस्मार्ट एनसीएमसी कार्ड की उपलब्धताः

  • कानपुर मेट्रो के सभी स्टेशनों के टिकट काउंटर्स पर उपलब्ध
  • एनसीएमसी कार्ड जारी करने वाले 23 बैंकों की शाखाओं पर भी उपलब्ध
  • कार्ड जारी करने का शुल्कः 100/- रूपए (रिफंडेबल नहीं)
  • वैध पहचान पत्र व मोबाइल फोन पर ओटीपी से कार्ड हो सकेगा जारी

कार्ड टॉप-अप कैसे करेंः

  • कार्ड में न्यूनतम टॉप-अप 100 रुपये, अधिकतम 2000 रुपये
  • मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीनों द्वारा
  • इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई द्वारा
  • कानपुर मेट्रो के ’मोबाइल ऐप’ और यूपीएमआरसी की वेबसाइट द्वारा

Tags:    

Similar News