Kanpur News: राम मंदिर निर्माण में जिसको है दिक्कत वो मेरी छत से कूदकर कर सकता है आत्महत्या, बोले-हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी
Kanpur News: राम मंदिर निर्माण पर चर्चा के विरोध में कानपुर के हास्य कलाकार उतर आए। उन्होंने अपने घर के बाहर एक पोस्टर चपका दिया है। जिसको पढ़ देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है।;
Kanpur News: राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरा शहर मंदिर से लेकर घर तक साथ सजा में लगा हुआ है वहीं 22 तारीख आने से पहले दीपावली की तरह खरीदारी में लगा हुआ है। वहीं कुछ लोग इस कार्य को लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे है। इस चर्चा के विरोध में कानपुर के हास्य कलाकार उतर आए। उन्होंने अपने घर के बाहर एक पोस्टर चपका दिया है। जिसको पढ़ देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है।
जनहित में जारी
पोस्टर में लिखा है कि जनहित में जारी जो लोग राम मंदिर निर्माण से खुश नहीं है। वो लोग मेरी छत से कूदकर आत्महत्या कर सकते है। इस पोस्टर को देख हर कोई पढ़ने लग रहा है। तो कोई बोल रहा सही लिखा है। वहीं कानपुर में इस पोस्टर की चर्चा हो रही है।
कौन है अन्नू अवस्थी
मुंह में गुटखा दबाकर कनपुरिया अंदाज में कुछ कॉमेडियन स्टार्स की खास पहचान है। इन्ही कॉमेडियन में से एक हैं कानपुर के अन्नू अवस्थी। '...पहिचान तो गए होइहो' जी हां इन्हीं अन्नू अवस्थी की बात कर रहे हैं। अपने एक ऑडियो के जरिए चर्चा में आने वाले अन्नू अवस्थी आज बिजनेसमैन से अभिनेता बन चुके हैं। वहीं कानपुर में शादी समारोह में भी किसी को छोड़ते नहीं है। और कार्यक्रमों में बिन बुलाए बाराती की तरह पहुंच जाते है। सामाजिक आयोजनों में इनको बहुत बुलाया जाता है। वहीं अन्नू अवस्थी भाभी जी घर पर है टीवी सीरियल में काम किया है। और इस समय कानपुर में चर्चित है। और लाजपत नगर के रहने वाले है।