Kanpur News: पढ़ाई के बहाने दोस्ती, फिर ब्लैकमेल और धमकी का खौफनाक खेल, मुकदमा दर्ज

Kanpur News: युवती का आरोप है कि वेदांत ने पीड़िता के मोबाइल से उसके निजी फोटो और वीडियो अपने फोन में ट्रांसफर कर लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा।;

Report :  Avanish Kumar
Update:2025-02-16 17:49 IST

Kanpur Govindnagar Police Station News 

Kanpur News: कानपुर के रतनलाल नगर निवासिनी 19 वर्षीय एक युवती ने बर्रा निवासी वेदांत पर गंभीर आरोप लगाते हुए गोविंद नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी, जिसके बाद से दोनों की लगातार मुलाकात भी होती थी। धीरे-धीरे वेदांत में बदलाव दिखाई देने लगा और कुछ दिनों के बाद जब मुझे वेदांत के व्यवहार पर संदेह हुआ, तो मैंने उससे बातचीत और मेल-जोल बंद कर दिया। मेल-जोल बंद होने के बाद सेवा लगातार परेशान कर रहा था।

युवती का आरोप है कि वेदांत ने पीड़िता के मोबाइल से उसके निजी फोटो और वीडियो अपने फोन में ट्रांसफर कर लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता का कहना है कि वेदांत ने धमकी दी कि अगर उसने उससे बात नहीं की तो वह तेजाब फेंकने और जान से मारने जैसी वारदात को अंजाम देगा।पीड़िता के अनुसार, उसने पहले भी गोविंद नगर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन सामाजिक दबाव में आकर उसे वापस लेना पड़ा था। इस दौरान उसने माफी भी मांगी थी। हालांकि, कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद उसने अपनी हरकतें फिर से जारी कर दी थी।

युवती ने बताया कि बीती 13 फरवरी को वेदांत ने फोन किया और 14 फरवरी को दोनों की मुलाकात हुई, जहां हम दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान वेदांत ने जैना पैलेस, रतनलाल नगर के पास एक सुनसान जगह पर मेरे साथ मारपीट, गाली-गलौच की और उसके साथ अश्लील हरकतें की। और कहा कि इस बार तो इतना ही करके छोड़ रहा हूं अगली बार तुम्हारे साथ दुष्कर्म करूंगा। तुम मेरा कुछ भी नहीं कर पाओगी। इसके बाद मैंने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। वही पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवा आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News