Kanpur: अंगोछे और बनियान में दिखे थानाध्यक्ष, फोटो वायरल होते ही हुए लाइन हाजिर

Kanpur News: पुलिस ने बताया कि, 'थाना रेउना के अन्दर थाना प्रभारी उनि श्रवण कुमार की बनियान पहनकर कुर्सी पर बैठे एक फोटो वायरल हुई है। जिसका संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी रेउना को लाइन हाजिर किया गया है।'

Report :  Anup Pandey
Update: 2023-12-01 11:36 GMT

अंगोछे और बनियान में दिखे थानाध्यक्ष (Social Media)

Kanpur News: कानपुर शहर के रेउना थानाध्यक्ष का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष महिला हेल्प डेस्क में बनियान और अंगोछे में बैठे नजर आ रहे हैं। मामला बढ़ा तो थानाध्यक्ष ने सफाई दी। उन्होंने कहा, यह फोटो कुछ दिन पुरानी है। वह सुबह उठकर नहाने जा रहे थे। उनसे पहले एक सिपाही नहाने चला गया। तभी बाहर रखी कुर्सी पर बैठ गए थे। वायरल फोटो पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर जांच घाटमपुर एसीपी को सौंपी है।

ACP बोले- मामले की जांच जारी है

दरअसल, शुक्रवार (01 दिसंबर) को एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। दोपहर तक खबर आई कि रेउना थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले की जांच घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला (Ghatampur ACP Dinesh Kumar Shukla) ने बताया कि, 'थानाध्यक्ष की फोटो आज वायरल हुई है। जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा लाइन हाजिर किया गया है। जिस संदर्भ में जांच सौंपी गई है।किसी ने फ़ोटो खींचकर वायरल की है। जांच की जा रही है।'

थानाध्यक्ष ने सफाई में ये कहा

इस बाबत थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी (Shravan Kumar Tiwari) ने बताया कि, 'वह महिला हेल्प डेस्क (women help desk) के बगल में बने कमरे में रहते हैं। यह वायरल फोटो 17 नवंबर की है। उस दिन वह अपने कमरे से निकल नहाने जा रहे थे। मेरे जाते ही पहले एक सिपाही नहाने चला गया। जिसके चलते मैं जिस अवस्था में था। उसी अवस्था में पास में रखी कुर्सी पर बैठ गया। सिपाही के निकलने के बाद मैं स्नान कर अपनी वर्दी पहन डयूटी पर चला गया। इस बीच किसने मेरी फोटो खींची पता नहीं।'

कानपुर पुलिस के कई कारनामे !

गौरतलब है कि, कानपुर पुलिस (Kanpur Police) की छवि इन दिनों सही नहीं दिख रही। कहीं ताबड़तोड़ घटनाएं तो कहीं घूस लेती पुलिस और कहीं महिला पुलिस द्वारा वर्दी में रील बनाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, ये नया केस सामने आ गया। इससे पहले कानपुर पुलिस का मारपीट कांड भी सामने आया था। वहीं, पुलिस अधिकारी 'गुड वर्क' के जरिए पुलिस की छवि सुधारने में जुटे हैं।

क्या कहा पुलिस ने?

हालांकि, हालिया मामले में पुलिस ने बताया कि, 'थाना रेउना के अन्दर थाना प्रभारी उनि श्रवण कुमार की बनियान पहनकर कुर्सी पर बैठे एक फोटो वायरल हुई है। जिसका संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी रेउना को लाइन हाजिर किया गया है।'

Tags:    

Similar News