Kanpur News: DM ने ग्रीनपार्क छात्रावास निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण, दिये जांच के आदेश
Kanpur News: DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रीन पार्क छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और देरी को लेकर नाराजगी जताई।;
Kanpur News: कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को एक्शन मोड में नजर आए और शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। इसी क्रम में उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम में बन रहे 80 बेड के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, जहां निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हुए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य में ढिलाई और मानक के अनुरूप न हो रहे निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर की।
DM ने जताई नाराजगी
यह छात्रावास 7.50 करोड़ की लागत से यूपी बजट कॉरपोरेशन के तहत बन रहा है, जिसे जून 2024 तक पूरा होना था। हालांकि, निर्माण में 7 महीने की देरी हो चुकी है और यह परियोजना अब भी लेट चल रही है। जिलाधिकारी ने पाया कि छात्रावास के निर्माण कार्य में कुछ गंभीर खामियां थीं। उन्होंने पाया कि कबर्ड की थिकनेस 25 एमएम होनी चाहिए थी, लेकिन उसकी माप 20 एमएम निकली, जिससे 20 प्रतिशत लकड़ी की कमी सामने आई। इसके अलावा, दरवाजों में लगाई गई कुंडी की गुणवत्ता भी काफी खराब थी, जिसे देखकर जिलाधिकारी ने अपनी नाराजगी जताई।
दिये गये जांच के आदेश
जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक जांच कमेटी का गठन किया है, जो निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय पर काम के पूरा होने की जांच करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना का काम मार्च 2023 में पास हुआ था, लेकिन कार्य की शुरुआत जून 2023 में हुई और अब तक 7 महीने की देरी हो चुकी है, जो कि एक गंभीर मुद्दा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इस मामले में तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए हैं और गुणवत्ता की दृष्टि से कार्य को मानकों के अनुरूप बनाने की बात कही है।