Kanpur News: कुली बाजार के कारखाने में लगी आग, दमकलकर्मियों ने दो घंटे में पाया काबू

Kanpur News: प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारण का अब तक कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, यह संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खामी के कारण लगी होगी।;

Report :  Avanish Kumar
Update:2025-02-09 11:25 IST

Kanpur News Today Massive Fire breaks out in Kuli Bazar Factory Mein Aag 

Kanpur News: कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के कुली बाजार में स्थित एक कारखाने में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। कारखाने से उठते धुएं को देखकर आसपास के लोग और कर्मचारियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें एफएस मीरपुर और लाटूश रोड से मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने जलती हुई इमारत पर कड़ी मेहनत और समन्वय के साथ नियंत्रण पाया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारण का अब तक कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, यह संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खामी के कारण लगी होगी। घटना के समय कारखाने में काम कर रहे श्रमिकों और कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। यह कदम उनके त्वरित निर्णय और सतर्कता को दर्शाता है, जिससे किसी प्रकार की जनहानि को टाला जा सका। फिलहाल, अग्नि शमन विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक कारखाने में आग लगने से वहां रखा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, यह सौभाग्य की बात रही कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी। अधिकारियों ने बताया कि आग की वजह से हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। विभाग ने पूरे घटनाक्रम पर निगरानी रखने की भी बात कही है, ताकि आगे से ऐसी स्थिति का पुनरावृत्ति न हो। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Tags:    

Similar News