Kanpur News: झोपड़ी में मोमबत्ती से लगी आग, दो झोपड़ियां जलकर राख
Kanpur News: ई-रिक्शा चालक शिवपूजन अपनी पत्नी रुक्मिणी और पांच बच्चों के साथ झोपड़ी में रहते थे। घटना के समय शिवपूजन ई-रिक्शा चलाने गए थे और रुक्मिणी काम पर थी। घर में मौजूद बच्चों ने बिजली जाने पर मोमबत्ती जलाई, जिससे अचानक झोपड़ी में आग लग गई।;
Kanpur News: रावतपुर थाना क्षेत्र के मेट्रो पिलर संख्या 120, गुरुदेव पैलेस के पास स्थित झोपड़ियों में शनिवार देर शाम मोमबत्ती से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दो झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ी में रखा सारा सामान खाक हो गया।
मोमबत्ती से भड़की आग, घर का सामान जला
मिली जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक शिवपूजन अपनी पत्नी रुक्मिणी और पांच बच्चों के साथ झोपड़ी में रहते थे। घटना के समय शिवपूजन ई-रिक्शा चलाने गए थे और रुक्मिणी काम पर थी। घर में मौजूद बच्चों ने बिजली जाने पर मोमबत्ती जलाई, जिससे अचानक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई और झोपड़ी में रखा ई-रिक्शा चार्जर, कूलर और बच्चों की किताबें जलकर नष्ट हो गईं।
पड़ोसी की झोपड़ी भी आग की चपेट में आई
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास ही स्थित संपत निषाद की झोपड़ी भी इसकी चपेट में आ गई। संपत निषाद का परिवार कुंभ स्नान के लिए गया हुआ था, जिससे जनहानि नहीं हुई, लेकिन उनका घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।
दमकल की तत्परता से टली बड़ी घटना
राहगीरों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सीएफओ के अनुसार, फजलगंज फायर स्टेशन से एक फायर टेंडर और एफएस यूनिट को मौके पर भेजा गया, जिसने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन झोपड़ियों में रखा सारा सामान नष्ट हो गया।