Kanpur Road Accident: कोहरे के कारण दो डंपरो में भीषण टक्कर, चालक की मौत, केबिन से दो घंटे बाद निकाला गया शव

Kanpur Road Accident: पुलिस ने राहगीरों, ग्रामीणों और क्रेन की मदद से डंपर चालक को दो घण्टे बाद बाहर निकाला गया और तुरंत सरकारी वाहन द्वारा अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।;

Newstrack :  Anup Pandey
Update:2024-01-08 14:51 IST

Kanpur Road Accident (Newstrack)

Kanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कोहरे के कारण रविवार देर रात कानपुर-सागर राजमार्ग पर दो डंपरों के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर में एक डंपर चालक केबिन में फंस गया। चालक लगभग दो घंटे तक केबिन में फंसकर तड़पता रहा। पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लिया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पतारा कस्बे की घटना

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा कस्बे में कानपुर की ओर से जा रहे और घाटमपुर की ओर से आ रहे डंपर के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई। हाईवे पर घना कोहरा होने के कारण इस हादसे की वजह बताई गई। कानपुर की तरफ से जा रहे डंपर का चालक अपने केबिन में फंस गया। वाहनों की टक्कर के बीच टक्कर इतनी तेज़ थी। कि हाईवे किनारे बसे घरों में आवाज़ सुनी गई। आवाज़ सुन आस पास के घरों के ग्रामीण आ गए और केबिन में फंसे चालक को देख पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद कानपुर-सागर राजमार्ग में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम भेजने के बाद परिजनों को सूचना दी। उसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को बहाल किया गया।

क्रेन की ली गई मदद

पुलिस ने राहगीरों, ग्रामीणों और क्रेन की मदद से डंपर चालक को दो घण्टे बाद बाहर निकाला गया और तुरंत सरकारी वाहन द्वारा अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डंपर चालक केबिन नहीं फंसा होता, तो उसकी जान बच सकती थी। वहीं मृतक की पहचान घाटमपुर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है।

सूचना पर परिवार में मचा कोहराम

पहचान होते ही जितेंद्र की मौत की खबर परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जितेंद्र के परिजन अस्पताल पहुंचे जहां शव को देख बिलख पड़े। वहीं हादसे में दूसरा चालक भी चोटिल बताया जा रहा है।

शिवराजपुर एक्सीडेंट

शिवराजपुर टोल प्लाजा पर कन्नौज से आते हुए एक कार चालक कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा गया और कार के बोनट में आग लग गई। डिवाइडर से कार टकराने पर चालक चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल भेजा। थाना शिवराजपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर गाड़ी को हटवा दिया गया है, आवागमन सामान्य रूप से चल रहा है।  

Tags:    

Similar News