Kanpur News: दो एजेंटो ने 84 लाख से अधिक रूपए का किया गबन, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Kanpur News: कानपुर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्र परिसर बैंकों में दो एजेंटो ने लाखों रुपए का गबन कर दिया। जहां सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड शाखा के असिस्टेंट को पता होने पर दोनों एजेंटो को ऑफिस बुला लिया। और जानकारी करने पर रुपए गबन की बात कबूली।
Kanpur News: कानपुर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्र परिसर बैंकों में दो एजेंटो ने लाखों रुपए का गबन कर दिया। जहां सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड शाखा के असिस्टेंट को पता होने पर दोनों एजेंटो को ऑफिस बुला लिया। और जानकारी करने पर रुपए गबन की बात कबूली। जिस पर कुछ रुपया वापस कर दिया। और बाकि बचा लाखों रुपया देने को कहा। फिर एजेंटो ने ऑफिस आना बन्द कर दिया। और फोन पर जानकारी करी तो फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। जिस पर असिस्टेंट ने अपनी आप बीती पुलिस कमिश्नर को बताई। जहां पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद गोविंद नगर थाने में मुकदमा दर्ज़ हुआ।
असिस्टेंट महराजपुर का रहना वाला
महाराजपुर कुलगांव निवासी हनुमान शरण पुत्र नारायण प्रसाद तिवारी कंपनी सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड शाखा कानपुर में 03 मार्च 2022 से ऑपरेशन असिस्टेंट के रूप में कार्यरत है। हनुमान शरण के मुताबिक हमारी कंपनी सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड प्राइवेट एवं सरकारी बैंको के एटीएम एवं बी. एन. ए. मशीनों के कैश लोडिंग/अनलोडिंग व सर्विसेज का कार्य पूरे देश में करती हैं। इस कार्य के किए कस्टोडियन एवं एजेंट को नियुक्त करती हैं।कैश लोडिंग / अनलोडिंग कार्य के लिए कस्टोडियन/एजेंट जिनके नाम अभिषेक पुत्र कमलेश निवासी ग्राम धनोखर पुरवा उन्नाव, शेखर श्रीवास्तव पुत्र श्री सुरेंद्र श्रीवास्तव, निवासी सनिगवां रोड चकेरी की नियुक्ति पिछले वर्ष की थी।इन लोगों ने मशीनों के हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर में डिजिटल इलेक्ट्रानिक उपकरण में छेड़-छाड़ कर सरकारी और कंपनी के रूपए का गबन कर दिया। जिसकी सूचना DCP South को भी दी गई थी।
बैंकों से शार्ट पाई गई रकम
बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित सिविल लाइन में 7,34,500, बैंक ऑफ बड़ोदा सीसामऊ में 13,38,000 और फिर 7,67,000, बैंक ऑफ़ बड़ौदा रतनलाल नगर में 11,95,500 फिर 7,26,500, बैंक ऑफ़ बड़ोदा किदवई नगर चौराहा 11,72,000 फिर 2,86,500 कुछ दिन बाद 11,68,500, बैंक ऑफ बड़ौदा यशोदा नगर 9,69,000,बैंक ऑफ़ बड़ौदा पटेल नगर से 1,35,500/- की रकम कम पाई गई। सभी बैंक से कुल रूपए 84,93000 की फिजिकल कैश की कमी पाई गई।अन्य बैंक के माध्यम से अन्य बी. एन. ए. मशीनों की जांच की जा रही हैं। गबन धनराशि बढ़ भी सकती हैं। दोनों अभिषेक तथा शेखर श्रीवास्तव से पूछताछ की तो उन्होंने दिनांक 08.09.2023 को लिखित रूप से गलती स्वीकार की और गबन की हुई राशि में से 11,49000,15,22000,26,71000/- रुपये जमा कराया। वहीं उनके कार्यकाल में आने वाली रकम की कमी को भरपाई करने का आश्वासन दिया। लेकीन बाद में दोनों ने कार्यालय आना बंद कर दिया। फ़ोन से संपर्क किया तो दोनों एजेंटो ने फर्जी तथ्यों पर मुकदमा कराने की धमकी देते हुए बाकि धनराशि 58,22000 देने से इंकार कर दिया।तथा जान से मारने की धमकी दी। वहीं आरोपियों का एक संगठित गिरोह है।