Kasganj News: धांधली की शिकायत करना सभासद को पड़ा भारी, पालिका अध्यक्ष-ठेकेदार ने कर दी पिटाई

Kasganj News: जिले में निर्माण कार्य में हो रही धांधली की शिकायत करना एक सभासद को भारी पड़ गया है। चेयरमैन और ठेकेदार पर आरोप है उसने नगर पंचायत के सरकारी दफ्तर में पिटाई कर दी।

Report :  Ajay Chauhan
Update: 2023-12-25 06:34 GMT

कासगंज में धांधली की शिकायत करना सभासद को पड़ा भारी (न्यूजट्रैक)

Kasganj News: जिले में निर्माण कार्य में हो रही धांधली की शिकायत करना एक सभासद को भारी पड़ गया है। चेयरमैन और ठेकेदार पर आरोप है उसने नगर पंचायत के सरकारी दफ्तर में पिटाई कर दी। जिससे उसे एक कान से एक सप्ताह से सुनाई पड़ना बंद हो गया है। पुलिस थाने के कई चक्कर काटने के बाद में आरोपी भाजपा नेता चेयरमैन चमन खां और ठेकेदार ललित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

दरअसल ये पूरा मामला 14 दिसंबर की कासगंज जनपद के तहसील थाना पटियाली की चौकी क्षेत्र दरियावगंज के कस्बा भरगैन का है। जहां पर हई थोक के सभासद बहार आलम से वर्तमान चेयरमैन के द्वारा अभद्रता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड्डले से वायरल हो गया है। भाजपा चेयरमैन के ऊपर सरकारी दफ़्तर में मारपीट का आरोप लगाया है। जिसके बाद से पीड़ित बहार आलम को सुनाई देना बंद हो गया है। पीड़ित सभासद का अभी तक स्वास्थ्य परीक्षण तक नही हो पाया है।

पीड़ित बहार आलम ने अपना दर्द किया बयां

नाला निर्माण में अनियमितता हो रही थी। जिसकी बात मैं ठेकदार से नगर पंचायत कार्यालय में कर रहा था। तभी चेयरमैन चमन सेठ वहां आ गये मेरे साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने पहले थप्पड़ मारे और लात घूसो से मेरे साथ मारपीट करने लगे। मैं थाने चौकी पर गया जहा मेरी सुनवाई नही हुई,कप्तान साहब से मिलने पर मेरी रिपोर्ट लिखी गयी। अभी तक मेरा मेडिकल नही हुआ है। मुझे एक कान से सुनाई भी नही पड़ रहा है। पुलिस के द्वारा 14 दिसंबर की हुई घटना के बाद 20 दिसंबर को इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

पटियाली थाना पुलिस ने चेयरमैन चमन खां और ठेकेदार ललित के नाम मुकदमा को पंजीकृत कर लिया है। नगर पंचायत भरगैन के चेयरमैन चमन खां ने बताया ये लोग नाला निर्माण में कमीशन मांग रहे थे। जबकि हम हर एक बैठक में सभी सभासदों को दस हजार रुपए देते है। मारपीट की कोई घटना नही हुई है केवल गाली गलौज हुई है। कासगंज के पटियाली सर्किल के डिप्टी एसपी विजय राणा ने बताया ईएनटी सर्जन न होने की वजह से मेडिकल नही हो पाया क्योंकि पीड़ित के कान में चोट है। अगर मेडिकल में इंजरी आती है तो धाराएं बदली जाएंगी। जिसके बाद में गिरफ्तार किया जायेगा।

Tags:    

Similar News