Kasganj: खेलो इंडिया बढ़ो इंडिया के तहत सांसद ने करायी खेल प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Kasganj News: खेलों इंडिया बढ़ो इंडिया कार्यक्रम के तहत सांसद राजवीर सिंह राजू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल के कौशल दिखाने के लिए एक मंच तैयार कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास है।

Report :  Ajay Chauhan
Update:2024-02-15 21:56 IST

Kasganj News (Pic:Newstrack)

Kasganj News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामीण अंचलों में रह रहे युवाओं के बीच 'खेलो इंडिया बढ़ो इंडिया' योजना के तहत नई खेल प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें जिला स्तर से प्रदेश व देश के मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिलाने के लिए हर सांसद को उनके लोकसभा क्षेत्र मे त्रिस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन करने को निर्देशित किया गया है। इसी के तहत एटा लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजवीर सिंह राजू ने जनपद कासगंज व एटा के लोकसभा क्षेत्र मे आने वाली विधानसभा क्षेत्र से ब्लॉक व तहसील स्तर पर ग्रामीण युवाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराकर उनमें विजयी प्रतिभागियों को आज कासगंज स्टेडियम में सांसद खेलो प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओ में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।

खेलों इंडिया बढ़ो इंडिया कार्यक्रम के तहत सांसद राजवीर सिंह राजू द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल के कौशल दिखाने के लिए एक मंच तैयार कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास है। इस दौरान सांसद ने स्वयं क्रिकेट खेल कर खेलों के प्रति अपना रुझान और लगाव को दिखाया। खेल प्रतियोगिता आरम्भ होने से पूर्व स्थानीय आयोजन समिति ने सांसद और उनके साथ आये विधायक गणों को फूलमाला और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। एटा लोकसभा के सांसद राजवीर सिंह ने इस दौरान प्रतिभागियों से अपील की की खेल को नियमानुसार ही खेला जाए। जो भी प्रतियोगिता वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे सम्मानित करने के अलावा प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

भाजपा सरकार हर स्तर पर अपने विजन सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास के तहत आज हर क्षेत्र मे कार्य कर रही है, चाहे वह किसानों के लाभ की योजनाएं हों व्यापारी वर्ग के हित का लाभ, बुजुर्ग सम्मान की योजना या नवयुवकों के सर्वांगीण विकास की योजनाएं, सभी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा के पी सिंह, विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, वीरेंद्र वर्मा सहित सभी मंडलो के अध्यक्ष और पार्टी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या मैं प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लम्बी कूद, ऊंची कूद, दौड, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, क्रिकेट, बॉलीबाल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Tags:    

Similar News