Kasganj News:हर्ष फायरिंग में युवक को गोली लगने से मौत, पुलिस ने अवैध असलहा के साथ किया गिरफ्तार
Kasganj News: डीजे पर नाच गाना चल रहा था जिसमें हुई हर्ष फायरिंग से एक गोली आवास विकास कालोनी निवासी 30 वर्षीय राहुल माथुर पुत्र मोहरपाल को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।;
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज शहर के चांडी रोड स्थित रजत गार्डन में सात फरवरी को वैवाहिक कार्यक्रम था। कार्यक्रम में डीजे पर नाच गाना चल रहा था जिसमें हुई हर्ष फायरिंग से एक गोली आवास विकास कालोनी निवासी 30 वर्षीय राहुल माथुर पुत्र मोहरपाल को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौजूद लोगों ने दीपक ठाकुर को तमंचा सहित पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मृतक राहुल के पिता मौहर सिंह ने तीन नामजद सहित रजत गार्डन के संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, राहुल की मौत के बाद मां-बाप और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राहुल के एक तीन वर्ष का बेटा और एक बेटी है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया
कासगंज की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने जानकारी दी है कि बीती रात नगर कासगंज स्थिति रजत गार्डन में एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल नामक युवक भी गया था। वहां डीजे पर नाच गाना चल रहा था जिसमें हर्ष फायरिंग हो रही थी। जिसकी एक गोली राहुल को लग गई। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।