उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने किया शहीद कैप्टन आयुष सेतु का उद्घाटन, बोले- BJP का हर कार्यकर्ता है डिप्टी CM

भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता डिप्टी सीएम हैं। जनता की सेवा ही पार्टी की प्राथमिकता है। कुछ ऐसा ही बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या। बता दें कि मौर्या शहीद कैप्टन आयुष यादव सेतु का उद्घाटन

Update:2017-05-09 16:15 IST

कानपुर- भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता डिप्टी सीएम हैं। जनता की सेवा ही पार्टी की प्राथमिकता है। कुछ ऐसा ही बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या। बता दें कि मौर्या शहीद कैप्टन आयुष यादव सेतु का उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां उन्होंने ये बातें कही। वहां उन्होंने शहीद के माता पिता का नमन किया।

- गोविन्दपुरी पुल के समान्तर इस पुल का निर्माण किया है जिसकी लम्बाई 776 मीटर है ।

-इसकी लागत लगभग 43 करोड़ रुपए आई है इसका निर्माण सन 2013 में शुरू हुआ था।

- इस पुल पर सपा ने भी अपना दावा ठोका था लेकिन सत्ता परिवर्तित होने के बाद लोकार्पण करने का मौका भाजपा को मिला है l ।

क्या बोले केशव प्रसाद मौर्या?

-मंच से कार्यक्रताओ और जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए खजाने का मुंह खोल रखा है।

-सन 2014 में केंद्र में नरेन्द्र मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो प्रदेश की जनता ने सोचा अब यूपी का भी विकास होगा।

-लेकिन समाजवादी सरकार ने केंद्र सरकार का सहयोग लेकर यूपी के विकास कराने का मौका खोया ,इतना ही नही बल्कि केंद्र की योजनाओ को रोकने का भी काम किया।

-मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व वाली सरकार विकास के पथ पर आगे ले जाने का काम कर रही है ।

-हमारी सरकार ने देश में मिशल पेश की है हमने 36 हजार करोड़ का किसानो के कर्ज को माफ़ कर दिया है ।

-महिलाओ व् बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए हमने एंटी रोमियो दल का गठन किया है ।

-हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के पथ पर चल रही है वही सपा व् कांग्रेस के समय में सब का साथ और कुछ लोगो का विकास होता था ।

-पूरी उत्तर प्रदेश में 1 लाख 21 हजार गड्ढा युक्त सड़के है जिन्हें हम 15 जून तक भरने का काम कर रहे है ।

-पीडब्लूडी व् अन्य विभागों की ठेकेदारी माफिया गुंडा करते थे हम उन पर नकेल कस रहे है सम्बंधित विभागों में ऐसे लोगो को ठेकेदारों नही दी जाएगी ।

क्या बोले शहीद के पिता

शहीद के पिता ने कहा कि बेटा पहले मेरे नाम से जाना जाता था लेकिन अब हम उसके नाम से जाने जा रहे हैं। इससे बड़े सम्मान की बात क्या है l लेकिन हमारे नेताओ को सोचना पड़ेगा कि कब तक मां के बेटे ऐसे ही छीने जाएंगे l

Similar News