KGMU में मां के इलाज को गए बेटे के साथ अभद्रता: ब्रजेश पाठक ने मांगी आख्या, प्रवक्ता बोले- 'ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली'
KGMU: केजीएमयू में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के साथ अभद्रता हुई है।
KGMU: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) के एक मरीज़ के मामले का संज्ञान लिया है। आरोप है कि उसके बेटे के साथ अभद्रता हुई है। उन्होंने आज़मगढ़ से आई एक 45 वर्षीय महिला की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेकर, आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। बता दें कि मरीज़ अब भी केजीएमयू में भर्ती है और उसका इलाज जारी है।
मरीज़ की ओर से नहीं मिली शिकायत
चिकित्सा विश्विद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने 'न्यूज़ट्रैक' संग बातचीत में बताया कि मरीज़ या उसके तीमारदार की ओर से अभी शिकायत नहीं मिली है। मरीज़ आज़मगढ़ जिले की रहने वाली है। उसकी उम्र 45 वर्ष है। उन्होंने बताया कि मरीज़ का इलाज न्यूरोसर्जरी विभाग में जारी है। जहां सर्जरी करने में जटिलता होती है। उससे इंटरवेंशन रेडियोलॉजी की एक प्रक्रिया बताई गई, जिसमें कोइलिंग लगेगी। जिसमें शायद कुछ गलतफहमी हो गई। डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि जैसे ही मरीज़ व तीमारदार की तरफ से कोई शिकायत आती है, हम उस पर तुरंत कार्रवाई करते हैं।
'कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश'
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर इस मामले पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि "केजीएमयू में अपनी माँ के इलाज हेतु आये एक बेटे के साथ अभद्र व्यवहार प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर मैंने उक्त प्रकरण पर जिम्मेदार अधिकारियों से आख्या प्रस्तुत करने एवं जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।"