गोरखनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में हर वर्ष की भांति मनाए जाने वाली जन्माष्टमी इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई जा रही है। गोरक्षनाथ मंदिर के मुख्य मंदिर में कृष्ण भगवान की पालकी सजी हुई है। पूरा मंदिर सजा हुआ है। सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं। लोगों की बहुत भीड़ है। मंदिर के महंत और सूबे के मुखिया इस पर्व पर मंदिर में मौजूद हैं और जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों में बच्चे बनकर उन को आशीष और टॉफी देते नजर आए।
यह भी पढ़ें: यहां पुजारी संग सुल्तान मियां मानते हैं जन्माष्टमी, देशवासियों के सामने पेश की अनोखी मिसाल
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने जारी एक संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व सम्पूर्ण मानवता को अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता युगों-युगों तक बनी रहेगी।