आप का दामन छोड़ कमल थामेंगे कुमार विश्वास! यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

Update:2018-12-14 16:01 IST

रायबरेली: आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक और संस्थापक सदस्यों में से एक डॉ कुमार विश्वास के बीजेपी ज्वॉइन करने की चर्चा एक बार फिर जोरों से है। जानकारी के अनुसार रायबरेली में पीएम की सभा में कुमार विश्वास भाजपा ज्वाइन कर सकते है। साथ ही सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि कुमार रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते है।

ये भी पढ़ें— कुमार विश्वास का तंज़: चार साल पहले जहां गड्ढा था, आज भी है

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सोनिया गांधी के गढ़ में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिले के भाजपा नेताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। साथ ही प्रशासन में पीएम के दौरे को लेकर भी हलचल पैदा हो गयी है।

ये भी पढ़ें— BIRTHDAY SPECIAL: पैसे बचाने को ट्रक में सफर करते थे कुमार विश्वास

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की 16 दिसंबर को रैल कोच फैक्ट्री आने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि वह अपने दौरे में ना सिर्फ मॉडर्न रैल कोच फैक्ट्री का जायजा लेंगे बल्कि जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इसी जनसभा के दौरान कुमार बीजेपी ज्वाइन करेंगे।

ये भी पढ़ें— राहुल की मुश्किलें बढ़ाने उतरे थे कुमार विश्वास, अब खुद की बढ़ी मुश्किलें

गौरतलब है कि इससे पहले कुमार विश्वास एक बार बीजेपी रारूट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात कर चुकें हैं। अब देखना यह होगा कि क्या सचमुच कुमार विश्वास राजनीति में एक नई पारी की शुरूआत करेंगे या फिर जहां हैं वहीं पर डटकर खेलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें— ‘आप’ को आगे बढ़ने के लिए सही रास्ते को ढूंढना होगा : कुमार विश्वास

Tags:    

Similar News