Sonbhadra News: सरकारी स्कूल के बच्चों ने लगाया जय श्रीराम का नारा तो शिक्षक ने कर दी पिटाई, सार्वजनिक हुआ प्रकरण तो शुरू हो गई कार्रवाई की मांग

Sonbhadra News: प्रकरण 25 फरवरी का बताया जा रहा है। आरोप है कि प्रार्थना के बाद कुछ बच्चे भारत माता की जय के साथ ही, नारेबाजी करने लगे। इसमें कुछ ने जय भीम तो कुछ ने जय श्री राम का नारा लगाया।;

Update:2025-02-28 22:07 IST

Sonbhadra News

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बेसिक विभाग के कंपोजिट विद्यालय में कुछ बच्चों की तरफ से जय श्री राम का नारा लगाए जाने पर शिक्षक द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ही इस मसले पर बच्चों की पिटाई कर डाली। जब ग्रामीणों के संज्ञान में मामला आया तो कार्रवाई की मांग शुरू कर दी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा महकमे की तरफ से जांच शुरू कर दी गई है।

प्रकरण 25 फरवरी का बताया जा रहा है। आरोप है कि प्रार्थना के बाद कुछ बच्चे भारत माता की जय के साथ ही, नारेबाजी करने लगे। इसमें कुछ ने जय भीम तो कुछ ने जय श्री राम का नारा लगाया। आरोप है कि जय श्री राम का नारा लगाने वाले बच्चों की पिटाई कर दी गई। ग्रामीणों के मुताबिक 25 फरवरी को जब बच्चवे विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर लौटे तो पूरे प्रकरण की जानकारी दी।

अगले दिन शिवरात्रि का अवकाश होने के कारण मामला शांत रहा। बृहस्पतिवार को जैसे ही विद्यालय खुला, वैसे ही अभिभावक नाराजगी जताने पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इसके चलते कुछ देर के लिए विद्यालय का माहौल तल्खी वाला हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक इस मामले में, बीएसए को शिकायत भेजने के साथ ही, आईजीआरएस के जरिए ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कराई गई है। बीएसए विभाग के अफसरों का कहना है कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।  

बच्चे मचा रहे थे उत्पात, इसलिए की गई पिटाई: प्रधानाध्यापक

इस मसले पर कुछ मीडियाकर्मियों ने प्रधानाध्यापक से बात की तो ऑन कैमरा उनका कहना था कि नारेबाजी को लेकर पिटाई का आरोप गलत है। प्रार्थना के दौरान कुछ बच्चों ने बीच में जय श्री राम का नारा लगाया। वहीं, एक बच्चे ने विद्यालय में मौजूद पेड़ पर जय श्री राम का झंडा लगा दिया। चूंकि विद्यालय का माहौल धर्म निरपेक्षता वाला है। इसलिए बच्चों को थोड़ा-थोड़ा दंडित किया गया, जानबूझकर किसी की पिटाई नहीं की गई।

आखिर नारेबाजी का कौन है जिम्मेदार: अभिभावक

वहीं, अभिभावकों का कहना है कि आखिर विद्यालय में जय भीम या जय श्री राम के नारेबाजी की स्थिति ही क्यों आई। ऐसा माहौल आखिर किसने बनने दिया, विद्यालय के इस मसले की आखिर जिम्मेदारी कौन लेगा, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के निलंबन की मांग भी की और उन पर जानबूझकर बच्चों के बीच विद्वेष और इस तरह की नारेबाजी का माहौल बनाने का आरोप लगाया।

Tags:    

Similar News