Sonbhadra : यूएई में थे दंपती, घर से उड़ाया पासबुक-एटीएम कार्ड, ...और खाते से निकल गए 22.50 लाख, धोखाधड़ी का केंस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
Sonbhadra News: प्रकरण में न्यायालय के हस्तक्षेप पर अनपरा पुलिस ने एक के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला की तरफ से यूएई में रहने के दौरान उसके घर से उसके बैंक खाते का पासबुक-एटीएम उडाए जाने और उसके जरिए हेराफेरी कर 22 लाख 50 हजार उड़ा लिए जाने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण में न्यायालय के हस्तक्षेप पर अनपरा पुलिस ने एक के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मंदीप कौर पत्नी नुरुल आरफीन निवासी अनपरा नूरिया मोहल्ला, थाना अनपरा ने आरोप लगाया है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक शाखा औड़ी मोड, थाना अनपरा में बचत खाता खोल रखा था और उसका पास बुक, एटीएम कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज घर के अंदर आलमारी में सुरक्षित रखे थे। 30 सितंबर 2016 को वह यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) चली गई थी। पति भी उसके वहीं थे। इस दौरान मौका पाकर जैनुल आबेदिन पुत्र स्व. हाजी अब्दुल हमीद निवासी नूरिया मोहल्ला अनपरा थाना अनपरा ने उसके आलमारी से पासबुक, एटीएम सहित अन्य जरूरी दस्तावेज निकाल लिए। उसके बैंक खाते के एटीएम से उसके मोबाईल नंबर के स्थान पर अपना मोबाईल नंबर अटैच कराकर अपने मोबाईल नंबर से यूपीआइ. अकाउंट बना लिया। इसके बाद यूपीआई और
एटीएम के माध्यम से 22 लाख 50 हजार की धनराशि निकालकर हड़प ली गई। जब उसने इसके बारे में पूछताछ की तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा। दावा किया गया है कि जिस वक्त पैसे की निकासी की गई वह और उसके पति दोनों यूएई में थे।
इन-इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस:
प्रकरण में न्यायालय से दिए गए आदेश के क्रम में अनपरा थाने में आईपीसी की धारा 379, 419, 420 आईपीसी और एससी-एसटी के तहत केस दर्ज कियेा गया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण में जैनुल आबदिन के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है।