Sonbhadra : महाअष्टमी पर दक्षिणांचल को बड़ी सौगात, नवजात बच्चों को ’एसएनसीयू’ के जरिए मिलेगी विशेष देखभाल, किया गया शुभारंभ

Sonbhadra News: बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर दिक्कत का सामना कर रहे, दक्षिणांचल (दुद्धी तहसील क्षेत्र) को महा अष्टमी के मौके पर बड़ी सोगात दी ग।;

Update:2025-04-05 18:49 IST

Sonbhadra News

Sonbhadra News : बच्चों के मामले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर दिक्कत का सामना कर रहे, दक्षिणांचल (दुद्धी तहसील क्षेत्र) को महा अष्टमी के मौके पर बड़ी सोगात दी ग। म्योरपुर में संचालित सीएचसी में शनिवार से एसएनसीयू यानी नवजात बच्चों का देखभाल करने वाली विशेष इकाई का शुभारंभ किया गया। यहां 28 दिन से कम बच्चों को, बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस यूनिट से जहां बच्चों की हालत बिगड़ने पर जिला मुख्यालय या वाराणसी के लिए भागने के लिए विवश लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, सीएचसी स्तर पर ही, म्योरपुर, बभनी और दुद्धी ब्लाक के नवजात बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए सकेगी।

बताते चलें कि यूपी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर पिछले माह आयोजित तीन दिनी महोत्सव के दौरान ही इस सौगात की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में दुद्धी में आयोजित समाधान दिवस के बाद डीएम बीएन सिंह सीएमओ डा. अश्वनी कुमार के साथ म्योरपुर सीएचसी पहुंचे और फीता काटकर इस विशेष इकाई का शुभारंभ किया।

डीएम ने कहा कि सीएचसी म्योरपुर में एसएनसीयू स्थापित हो जाने से म्योरपुर, बभनी और दुद्धी ब्लाक के 28 दिन से कम के नवजात शिशुओं को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। इन बच्चों को बुखार, स्तनपान न लेना, श्वास सम्बन्धी एवं अन्य संक्रमण, बीमारी, परेशानियों के दशा में यहां उपचार के लिए भर्ती कराया जाएगा। उन्हें यहां उपचार की सुविधा के साथ ऑफक्सीजन, वार्मर, फोटोथेरेपी, सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा उपलब्ध होगी। कहा कि गंभीर रूप से बीमार बच्चे जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जाता था अब उन्हें म्योरपुर में ही समुचित उपचार उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान डॉ. पीएन सिंह अधीक्षक, डॉ. सौम्यजीत डी एसएस टीएसयू. डॉ. संजीव कुमार विंद बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. शिशिर श्रीवास्तव हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ’ मयंक आदर्श दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकित राज सिंह चिकित्साधिकारी, डॉ. पल्लवी सिन्हा महिला चिकित्साधिकारी, बाल कृष्ण मिश्र, विनीता रत्नाकर सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News