Sonbhadra News: प्रजापति बनकर बेच दी कई बीघे जमीन, चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र में बरदिया गांव में फर्जी तरीके से दूसरे को कई बीघे जमीन बैनामा किए जाने का मामला सामने आया है।;

Update:2025-04-04 19:26 IST

Sonbhadra News 

Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र में बरदिया गांव में फर्जी तरीके से दूसरे को कई बीघे जमीन बैनामा किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गोसाईं बिरादरी के रहने वाले व्यक्ति ने, प्रजापति बनकर पूरी जमीन बेच दी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब खरीदार जमीन कब्जा करने पहुंच गए। प्रकरण में एसपी के निर्देश पर घोरावल पुलिस ने बीएनएस की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 351(2), 352 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह है जमीन से जुड़ा प्रकरण

मूलतः मध्यप्रदेश के चितरंगी-नौडिहवा के रहने वाले जयप्रसाद प्रजापति पुत्र कन्हई ने एसपी को सौंपे प्रार्थनापत्र में बताया है कि वह आराजी नंबर 1054ख मी (पुराना नंबर 1000मी) रकबा 0.5060 हेक्टर मौजा बरदिया का स्वामी है और बरदिया में ही निवास कर रहा है। बताया है कि इस जमीन को उसने दादी पुत्र शिवटहल निवासी बरदिया से नौ अगस्त 1996 को खरीदा था। सहायक अभिलेख अधिकारी रमई पटटी मिर्जापुर की आदेश पर यह जमीन उसके नाम 27 जनवरी 1998 को संक्रमणीय भूमिधर के रुप में दर्ज भी हो गई। इसके बाद से वह लगातार काबिज दाखिल रहकर खेती बारी करता चला आ रहा था।

जमीन कब्जाने पहुंचे खरीदार, तब हुआ फर्जी बैनामे का खुलासा

तहरीर में दावा किया गया है कि कथित फर्जी बैनामे की जानकारी पीड़ित को तब हुई जब 16 जुलाई 2024 को स्वयं को जमीन का खरीदार बताने वाले वीरेंद्र पुत्र छोटेलाल मौर्य निवासी गुरवल कई लोगों के साथ लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए और जमीन को जयप्रसाद गिरी पुत्र कन्हई गिरी निवासी बरदिया से करवाने की बात कहते हुए जमीन कब्जाने की बात करने लगे। तहसील पहुंचने पर मालूम हुआ कि जयप्रसाद जिनकी जाति गोसाई है, पीड़ित का ही नाम होने का फायदा उठाकर प्रजापति के नाम वाली जमीन बेच दी। सभी लोगों पर धोखाधड़ी कर जमीन बैनामा करने-कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई।

इनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर

प्ुलिस के मुताबिक प्रकरण में जयप्रकाश गिरी निवासी बरदिया, शमसेर पुत्र कल्लू निवासी गुरूवल, जोखन निवासी बरदिया और वीरेंदर निवासी गुरवल के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की छानबीन करी जा रही है।

Tags:    

Similar News