Lakhimpur Kheri News: बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद कर रहा प्रशासन, प्रशासन ने पीड़ितों के घर बांटे डोर टू डोर लंच पैकेट

Lakhimpur Kheri News: उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने बताया कि तहसील प्रशासन से तहसीलदार आरती व नायब तहसीलदार ताहिर परवेज अहमद के संग लेखपालों को लगाया गया है।

;

Update:2023-08-12 19:36 IST
(Pic: Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व, मार्गदर्शन में तहसील प्रशासन की पूरी टीम बाढ़ क्षेत्र इलाकों में दस्तक देकर बाढ़ पीड़ित को लंच पैकेट वितरित किया। एक ओर तहसील प्रशासन बाढ़ में फंसे लोगों को ऊंचे स्थानों पर पहुंचा रहा, तो दूसरी ओर जो बाढ़ में फसे बीमारो को पलिया सीएससी पहुंचाया। पीड़ितों का इलाज सही ढंग से हो सके।

उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने बताया कि तहसील प्रशासन से तहसीलदार आरती व नायब तहसीलदार ताहिर परवेज अहमद के संग लेखपालों को लगाया गया है। जहां पर लेखपाल अधिकारी नहीं पहुंच पा रहे हैं। अधिक बाढ़ का पानी आ गया। वहां पर नाव का सहारा लेकर बाढ़ पीड़ित लोगों के घर राहत सामग्री तहसील प्रशासन द्वारा लगातार बांटने का कार्य किया जा रहा है।

तहसीलदार आरती ने शनिवार को बसंतापुर कला में लंच पैकेट सहित बाढ़ राहत सामग्री बांटने का कार्य किया है। वहीं नायब तहसीलदार ताहिर परवेज अहमद ने लेखपालों की मौजूदगी में देवीपुर व गजरौरा में राहत सामग्री का घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है। एसडीएम कार्तिकेय सिंह व तहसीलदार आरती नायब तहसीलदार ताहिर परवेज अहमद, भानु प्रताप सिंह सहित लेखपाल के द्वारा प्रधानों को बुलाकर तहसील प्रशासन द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

निघासन के चोगुर्जी,परसपुरवा गांव में प्रशासन ने बाटे लंच पैकेट

तहसील निघासन में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व, मार्गदर्शन में बाढ़ प्रभावित ग्राम सूरत नगर के मजरा चोगुर्जी, ग्रट नंबर 12 के मजरा परसपुरवा में राजस्व टीमों के जरिए लंच पैकेट का वितरण किया गया। उक्त दोनों गांव के अलावा नया पिंड गांव में राजस्व विभाग की ओर से नाव लगाई गई है। एसडीएम ने तहसील क्षेत्र की सभी बाढ़ चौकिया को अलर्ट करते हुए सतर्कता और सचेत रहकर निगरानी करने के निर्देश दिए। तहसीलदार भीमसेन भी भ्रमणशील रहकर प्रभावित परिवारों से संपर्क एवं समन्वय बनाए हुए है।

प्रशासन ने 65 विस्थापित परिवारों को दी राहत किट

एसडीएम रत्नाकर मिश्रा के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने का सिलसिला जारी है। ग्राम करसौर के मजरा नयापुरवा, चकपुरवा में कटान जारी है, जहां प्रशासन की ओर से लगातार प्रभावित परिवारों को लंच पैकेट वितरित किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित गांव जौहरा,गुजारा, रूरा सुल्तानपुर, करसौर, मुड़िया में लंच पैकेट का वितरण चल रहा है। ग्राम रूरा सुल्तानपुर के मजरा कोरियाना में 65 विस्थापित परिवारों को जनप्रतिनिधियों एवं अफसर की मौजूदगी में राशन किट (आटा 10 किग्रा, चावल 10 किग्रा, अरहर दाल 02 किग्रा, हल्दी, सब्जी मसाला 200-200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सरसों का तेल/ रिफाइन्ड तेल : 1 लीटर, नमक 01 किग्रा, जेरीकेनः 01 (20ली), तिरपाल: 01, लाई 5 किग्रा, भुना चना 02 किग्रा, गुड़ 01 किग्रा, बिस्कुट 10 पैकेट, माचिस 01 पैकेट, मोमबत्ती 01 पैकेट, नहाने का साबुन: 02 आदि सभी अनुमन्य सामग्री प्रदान की गई है।

Tags:    

Similar News