Lakhimpur News: BJP विधायक को सरेराह युवक ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

Lakhimpur News: भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सरेराह थप्पड़ मार दिया। भाजपा विधायक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Update:2024-10-09 12:48 IST

भाजपा विधायक योगेश वर्मा को सरेराह युवक ने मारा थप्पड़ (सोशल मीडिया)

Lakhimpur Kheri News: जनपद में भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा (BJP MLA Yogesh Verma) को जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सरेराह थप्पड़ मार दिया। भाजपा विधायक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिस वक्त बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारा। उस समय वहां उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। पुलिसकर्मियों ने तुरंत विधायक को वहां से दूर ले गये।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक योगेश वर्मा (MLA Yogesh Verma)अपनी कार से उतरने के बाद पुलिसकर्मियों के साथ सामने से आ रहे हैं। इसी दौरान जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह वहां पहुंच जाते हैं और वह विधायक पर हमला बोल देते हैं। अवधेश सिंह विधायक की तरफ बढ़ते हुए उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ देते है। नाराज विधायक योगेश वर्मा भी अवधेश सिंह को मारने के लिए आगे बढ़ते हैं। तभी वहां अवधेश सिंह के समर्थक भी वहां पहुंच जाते हैं। विधायक के साथ मारपीट होते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी सन्न रह गये। पुलिसकर्मियों ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को एक-दूसरे से अलग किया।

को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव से जुड़ा है मामला

भाजपा विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट का मामला लखीमपुर खीरी में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव में अनबन से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि लखीमपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में गुपचुप तरीके से बीते कई सालों से चुनाव हो रहे हैं। इस बार भी ऐसे ही चुनाव कराने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन, डेलीगेट और चेयरमैन के दावेदारों ने इस तरह चुनाव कराने का विरोध जताया था।

विधायक योगेश वर्मा ने आरोप लगाया था कि जिला बार संघ के अध्यक्ष धांधली कर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में अपनी पत्नी को चेयरमैन बनवाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह की पत्नी पूर्व में भी लखीमपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन रह चुकी हैं। बैंक के लगभग दस हजार से ज्यादा शेयर होल्डर वोटिंग के जरिए अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के डेलीगेट और चेयरमैन चुनते हैं। चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन होना था। 10 अक्टूबर नामांकन की वापसी की अंतिम तिथि है। वहीं, 14 अक्टूबर (सोमवार) को मतदान होना है।

Tags:    

Similar News