LakhimpurKheri News: जनपदीय वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता में रिया और सलोनी ने मारी बाजी
Lakhimpura Kheri News: कलेक्ट्रेट में डीएम ने विजेताओं को किया पुरस्कृत। मां कात्यायनी सेवा समिति के तत्वावधान में लखीमपुर खीरी जिले के 15 ब्लॉकों में वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिले भर से 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था।
;
Lakhimpura Kheri News: शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में समारोह पूर्वक जनपदीय वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पुरस्कृत किया। मां कात्यायनी सेवा समिति के तत्वावधान में लखीमपुर खीरी जिले के 15 ब्लॉकों में वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिले भर से 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था।
Also Read
डीएम ने सीडीओ, एडीएम की मौजूदगी में जनपदीय प्रथम विजेता को 5100, द्वितीय को 3100, तृतीय को 2100 रुपए, स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। साथ ही कुंभी, बांकेगंज, नकहा, बेहजम, निघासन, मितौली सहित 15 ब्लॉकों से आए प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं, विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य को सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से जिला पंचायत इंटर कॉलेज बिजुआ की रिया बाजपेई प्रथम, महामाया पब्लिक इंटर कॉलेज मजूमाबाद की आरती देवी द्वितीय, चिल्ड्रंस अकैडमी गोला के हर्षित कश्यप तृतीय, जूनियर वर्ग में श्रीराजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज संसारपुर की सलोनी मिश्रा प्रथम, संविलियन विद्यालय रायपुर के शिवांश दीक्षित द्वितीय, सरस्वती विद्या शिक्षण संस्थान भदूरी की सीमा शुक्ला तृतीय स्थान पर रही।
समिति प्रबंधक पं. रामदेव मिश्र शास्त्री ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीडीओ अनिल सिंह, एडीएम संजय सिंह, बीएसए डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडे, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, अमरनाथ मिश्र, आदित्य मिश्र, शैलेंद्र सक्सेना, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।