Lakhimpur Kheri News: पीड़ित के बैंक खाते से फ्राड कर निकाले गए थे 1,80,000 रुपए, साइबर क्राइम सेल ने कराया वापस
Lakhimpur Kheri News: युवक ने बताया-मैं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डी. फार्मा डिप्लोमा करना चाहता था जिसके बाद मेरे नंम्बर पर फ्राड काल आया और डी. फार्मा कोर्स में प्रवेश कराने के नाम पर 1,80,000 रुपये फ्राड कर लिया था।;
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन सीओ साइबर क्राइम के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराध के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आवेदक के खाते से फ्राड कर निकाली गयी 1,80,000 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि साइबर क्राइम सेल, खीरी द्वारा वापस करायी गयी।
आवेदक सुहेल ने पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी को प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरे द्वारा गूगल पे सर्च कर दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डी. फार्मा डिप्लोमा करना चाहता था जिसके बाद मेरे नंम्बर पे फ्राड काल आया और डी. फार्मा कोर्स में प्रवेश कराने के नाम पर 1,80,000 रुपये फ्राड कर लिया था।
उक्त प्रकरण में साइबर क्राइम सेल द्वारा कार्यवाही करते हुये आवेदक से फ्राड की गयी। सम्पूर्ण धनराशि को होल्ड कराया गया एवं सम्बन्धित बैंक को पत्राचार कर दिनांक 13-06-2023 को आवेदक के खाते में 1,80,000 की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी। आवेदक मो0 सुहेल द्वारा खीरी पुलिस तथा साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया गया।
Also Read
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सीओ साइबर क्राइम के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराध के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आवेदक के खाते से फ्राड कर निकाली गयी 1,80,000 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि साइबर क्राइम सेल, खीरी द्वारा वापस करायी गयी।
कार्यवाही करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 जैनेन्द्र कुमार, साइबर क्राइम सेल खीरी
Also Read
2. हे0का0 सराफत अली खीरी
3. हे0का0 आशीष सिंह चैहान सर्विलांस सेल खीरी
4. का0 परीक्षित चैरसिया साइबर क्राइम सेल खीरी
5. का0 मेहताब आलम सर्विलांस सेल खीरी