लखीमपुर खीरी में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई पीसीएस-प्री की परीक्षा, एडीएम समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट ने देखे परीक्षा कें
Lakhimpur Kheri: प्रथम पाली में 70.70, दूसरी में 69.87 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल, सीसीटीवी की निगरानी में भारी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा
Lakhimpur Kheri: रविवार को उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित पीसीएस-प्री परीक्षा जिले में 15 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल व नकल विहीन संपन्न हुई। इस दौरान प्रथम पाली में 70.70 प्रतिशत एवं द्वितीय पाली में 69.87 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को सकुशल बनाने के लिए एडीएम समेत छह सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। वही 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहे। आयोग से भी समन्वयी पर्यवेक्षक परीक्षा की निरंतर निगरानी करते रहे।
रविवार को पीसीएस-प्री परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर दोपहर साढ़े ग्यारह बजे तक चली तो दूसरी पाली ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक चली। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश दिया गया। जनपद के 15 परीक्षा केंद्रों पर कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 6503 के सापेक्ष पहली पाली में 4598 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो 1905 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से दूसरी पाली में 4544 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो 1959 ने परीक्षा से किनारा कर लिया। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई।
Also Read
एडीएम संजय कुमार सिंह ने दोनों पलिया की परीक्षा में भ्रमणसील रहकर सभी 15 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा में आयोग के शत प्रतिशत निर्देशों के अनुपालन के निर्देश दिए।एडीएम ने परीक्षा केंद्र जीआईसी, जीजीआईसी, गांधी विद्यालय, सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज, कृषक समाज इण्टर कालेज, सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर कालेज, भगवानदीन आर्य कन्या इण्टर कालेज, अबुल कलाम गर्ल्स इण्टर कालेज, इस्लामियां इण्टर कालेज, डीएस कालेज, पं. दीन दयाल उपा० सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज (यूपी बोर्ड), पं. दीन दयाल उपा० सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज (सीबीएससी बोर्ड), वाईडी कॉलेज, एलपीएस, पीके इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया एवं चल रही परीक्षा देखी। छह सेक्टरो में तैनात मजिस्ट्रेट एसडीएम श्रद्धा सिंह, पंकज श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अनुराग सिंह, विनीत उपाध्याय, रत्नाकर मिश्रा, ने भ्रमणसील रहकर अपने सेक्टर के परीक्षा केंद्रों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पूरी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया।