Lakhimpur Kheri News: स्कूली बच्चों ने गीत, संगीत के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन

Lakhimpur Kheri News: सड़क सुरक्षा पखवाड़े के 15वें यानी अंतिम दिवस पर सड़क सुरक्षा के तहत सोमवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन कार्यक्रम लखीमपुर में आयोजित हुआ।;

Update:2023-07-31 20:16 IST

Lakhimpur Kheri News: सड़क सुरक्षा पखवाड़े के 15वें यानी अंतिम दिवस पर सड़क सुरक्षा के तहत सोमवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन कार्यक्रम लखीमपुर में आयोजित हुआ। सेंट डॉन बॉस्को कालेज में परिवहन विभाग द्वारा कॉलेज प्रबंधन से सम्पर्क स्थापित कर जनपद के परिवहन निगम, माध्यमिक शिक्षा, पुलिस, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं सूचना विभाग के सहयोग से इसका आयोजन किया गया।

मनुष्य जीवन बहुमूल्य है, इसकी सुरक्षा स्वयं करें

कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों व सड़क सुरक्षा स्लोगन गीत पर नृत्य एवं नाटक के जरिए अपनी कला की प्रस्तुति दी गई। जिसके माध्यम से यह दर्शाया कि मनुष्य जीवन बहुमूल्य है, इसकी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें, जरा सी लापरवाही आपके जीवन को नष्ट कर सकती है। साथ ही नियंत्रित एवं हल्की गति से वाहन चलाने हेतु अपील की।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करें

एआरटीओ प्रशासन व प्रवर्तन एन कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए एवं लाइव प्रसारण के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों एवं संकेतों की जानकारी उपलब्ध कराई। उपस्थित छा़त्र-छात्राओं एवं शिक्षकों आदि को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के प्रति सहयोग की भूमिका के बारे में अवगत कराया। साथ ही अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर आप किसी के घर का दीपक बुझने से बचा सकते हैं। डीआईओएस डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह ने सड़क सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध कराते हुए वाहन चालकों को रात्रि में हेडलाइट के हाई बीम, लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में सावधानी बरतने के सम्बन्ध में जागरूक किया।

विद्यार्थियों और शिक्षकों का हुआ सम्मान

सेंट डॉन बास्को कालेज़ प्रधानाचार्य फादर डिसूज़ा ने सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र व छात्राओं को जागरूक करते हुए अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी बच्चे के परिवार के कोई भी सदस्य द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाया जा रहा है तो उस बच्चे को चाहिए वह तुरन्त हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाये जाने हेतु अवश्य टोंके। इसी के साथ जिन छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नृत्य, नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन छात्र-छात्राओं एवं चार शिक्षक ममता सिंह, अनुषी अवस्थी, कु.ज़रीन फातिमा एवं सूर्य प्रकाश पाण्डेय को मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आलोक कुमार सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, परिवहन निगम मुकेश मेहरोत्रा, डीआईओएस डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह, प्रधानाचार्य फादर डिसूज़ा, पीडब्लूडी कार्मिक, परिवहन कार्मिक, कॉलेज स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित हुये।

Tags:    

Similar News