Lakhimpur News: प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा, DM ने CDO संग किया शुभारंभ
Lakhimpur News: समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) के तहत जीआईसी में बुधवार को “जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी 2023 एवं टीएलएम मेला“ का आयोजन हुआ।
Lakhimpur Kheri News: समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) के तहत जीआईसी में बुधवार को “जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी 2023 एवं टीएलएम मेला“ का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह के साथ फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी विज्ञान प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में वैकल्पिक ऊर्जा, जैव विधिता तथा सूचना व प्रौद्योगिकी पर फोकस किया गया।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विज्ञान को रूचि के साथ पढ़े। वैज्ञानिक सोच को विकसित करने का प्रयास करें। आसपास व दुनिया में हो रहे बदलाव विज्ञान की ही देन है। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि सभी छात्र विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ने के लिए तीन सवालों की खोज में लगे रहे, कैसे, क्या और क्यों। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सभी छात्र अपने अंदर वैज्ञानिक चेतना को विकसित करें तभी वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। डीएम ने सीडीओ संग छात्र-छात्राओं के बनाएं माडल, पोस्टर देख निरंतर विज्ञान कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस जनपदस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतिभागियों के मॉडलों का परीक्षण जनपद स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की ओर से किया गया। प्रदर्शनी में जूनियर अर्थात कक्षा 09 व 10 तथा सीनियर वर्ग कक्षा 11 व 12 से विभिन्न विषयों जलवायु परिवर्तन के कारण एवं परिणाम, जैव विविधता संरक्षण एवं सुगमता, मानव कल्याण में जीवन विज्ञान वैकल्पिक ऊर्जा, सूचना संचार और परिवहन प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त गणित भौतिक विज्ञान और खेल से लगभग सौ मॉडल व प्रदर्श प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी गिरजा शंकर पांडेय, जीआईसी एवं जीजीआईसी के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।
रंगोली ने मोहा मन, डीएम ने स्काउट गाइड के बच्चे को दुलारा
विज्ञान प्रदर्शनी के स्वागत द्वार पर बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। डीएम ने रंगोली बनाने वाले शिक्षक एवं बच्चों की प्रशंसा की। इस दौरान स्काउट गाइड का स्वयंसेवक स्वागत उद्घोष कर रहा था। डीएम ने स्काउट गाइड स्वयंसेवक को दुलारते हुए नाम पूछा एवं स्काउट की नई वर्दी दिलाने के लिए कहा।