Lakhimpur Kheri News: खुद ही चोरी कर किया हंगामा, अब हवालात में

Lakhimpur Kheri News: पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला राम सहायक के ही पुत्र बनवारी तथा बहू पुष्पा ने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Update:2023-10-31 15:54 IST

Theft in one own house revealed in police investigation arrested

Lakhimpur Kheri News: चौबे गए छब्बे बनने, दुबे बनकर लौटे। इसी कहावत को सही साबित करती हुई एक घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में घटी। जहां भीरा थाना क्षेत्र के निवासी एक ग्रामीण के घर में परिवार के ही दो सदस्यों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पूर्व नियोजित ढंग से पुलिस को भी गुमराह करने का काम किया। चोरी के मामले की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भीरा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ये है पूरा मामला

बता दें कि भीरा कोतवाली इलाके के गांव कचनारा निवासी राम सहाय ने पुलिस को तहरीर देकर घर के एक बक्से में रखे चांदी की चेन, लौंग, करधनी, पायल, 4500 रुपए नगद व कागजात चोरी की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला रामसहाय के ही पुत्र बनवारी तथा बहू पुष्पा ने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसके पास से चोरी हुई सभी सामान बरामद हुए। दोनों ने ही चोरी को लेकर हंगामा किया था।

रामसहाय के तीन पुत्र है, रामसहाय की पत्नी के चांदी के आभूषण रखे हुए थी। इस घटना को रामसहाय के पुत्र और उनकी पत्नी ने बनाया। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने जब सवाल करने शुरू किए तो दोनों अपने ही जवाब में उलझते गए। फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Tags:    

Similar News