एटा में कैनरा बैंक में बदमाशों का धावा, लाखों रुपए और सोना लेकर फरार

Update: 2016-05-30 22:57 GMT

एटाः यूपी में कानून और व्यवस्था की बदहाल स्थिति का नजारा सोमवार को एटा में दिखा। यहां आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने कैनरा बैंक में डकैती डाली। बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को कमरे में बंद कर दिया। फिर 30 लाख रुपए और एक किलो सोना लेकर फरार हो गए। आरोप है कि फोन करने पर भी पुलिस के अफसरों ने कॉल पिक नहीं की।

कैसे हुई लूट?

-कोतवाली इलाके में नेशनल हाइवे पर कैनरा बैंक की ब्रांच है।

-बदमाश यहां घुसे और हथियार दिखाकर मौजूद लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया।

-इसके बाद स्ट्रांग रूम से कैश और सोना निकाल लिया।

-जो भी बैंक में आता, उसे बदमाश बंधक बनाते रहे।

-एक व्यक्ति का मोबाइल और दूसरे के 30 हजार रुपए लौटा गए।

क्या है पुलिस पर आरोप?

-कई बार फोन लगाने पर भी किसी अफसर ने कॉल पिक नहीं की।

-बदमाशों के जाने के बाद बैंक का सायरन बजाया गया। इसके 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

क्या कहती है पुलिस?

-एसएसपी अजय शंकर राय ने बताया कि वारदात दोपहर करीब पौने तीन बजे की है।

-अलीगढ़ रेंज के डीआईजी गोविंद अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे।

-पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News