लालजी टण्डन फाउंडेशन का हुआ गठन, गोपाल टण्डन बने अध्यक्ष

स्व लाल जी टंडन जी लखनवी संवेदनशीलता के प्रतीक, संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता, दूरदर्शी राजनेता, सांस्कृतिक-साहित्यिक गतिविधियों के संरक्षक के रूप में जाने जाते थे। उनके इन बहुआयामी व्यक्तित्व के अनुरूप फाउण्डेशन जनसेवा के कार्यो को कार्यान्वित करेगा।;

Update:2020-10-08 18:42 IST
स्व टण्डन के पुत्र  सुबोध टण्डन एवं श्री अमित टण्डन, स्व टण्डन जी के निजी सहायक रहे संजय चौधरी होंगें।

लखनऊ यूपी की राजनीति में बेहद बड़े कद वाले भाजपा नेता के निधन के बाद अब यादों को संजोने के लिए लालजी टंडन के नाम पर एक फाउन्डेषन का गठन किया गया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम राजनेता एवं बिहार मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे स्व लाल जी टंडन का पिछले दिनों निधन हो गया था।

 

संवेदनशीलता के प्रतीक

स्व लाल जी टंडन जी लखनवी संवेदनशीलता के प्रतीक, संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता, दूरदर्शी राजनेता, सांस्कृतिक-साहित्यिक गतिविधियों के संरक्षक के रूप में जाने जाते थे। उनके इन बहुआयामी व्यक्तित्व के अनुरूप फाउण्डेशन जनसेवा के कार्यो को कार्यान्वित करेगा।

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल इस फाउण्डेशन के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष होंगें। पूर्व मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ट्रस्टी उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद संजय सेठ ट्रस्टी कोषाध्यक्ष, प्रदीप भार्गव ट्रस्टी सचिव होंगें।

 

यह पढ़ें...तानाशाह से कांपा अमेरिका: अब बढ़ाएगा ट्रंप की मुश्किलें, जानिए आखिर क्या है वजह

यह पढ़ें...फिल्म सितारों ने उतारे कपड़े: पूरे देश में मच गया हल्ला, नेकेड हो कर दिया मैसेज

ह पढ़ें...महिलाओं दलितों पर हमले को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

14 सदस्यीय ‘लाल जी टण्डन फाउण्डेशन ट्रस्ट‘ के ट्रस्टी भाजपा के महामंत्री संगठन सुनील बंसल, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, डा एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक, अपर मुख्य सचिव डा नवनीत सहगल, वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त शर्मा, के.एन.आई.टी. सुल्तानपुर के चेयरमैन विनोद कुमार मिश्रा, यूनियन बैंक के रिटा. डी.जी.एम. कुॅवर जी टण्डन, स्व टण्डन के पुत्र सुबोध टण्डन एवं श्री अमित टण्डन, स्व टण्डन जी के निजी सहायक रहे संजय चौधरी होंगें।

यह पढ़ें...लखनऊ में आपात बैठक: राजधानी की इस समस्या पर मंथन, डीएम ने उठाए ये कदम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

 

रिपोर्टर श्रीधर अग्निहोत्री

Tags:    

Similar News