लखनऊः राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में शुक्रवार को दो पत्रकारों को एक लेखपाल ने पहले गालियां दीं, बाद में उन्हें पीटा और कैमरा और माइक तोड़ दिया। इसके बाद धमकी देते हुए वह वहां से चला गया। जिस वक्त घटना हो रही थी, तहसील में नायब तहसीलदार भी मौजूद थे। बावजूद इसके लेखपाल बदसलूकी कर वहां से आराम से चला गया।
क्या है मामला?
-दो न्यूज चैनल के पत्रकार अरुण चतुर्वेदी और जय शुक्ला मोहनलालगंज तहसील पहुंचे।
-वे देवती गांव के लेखपाल राजेश तिवारी के खिलाफ डीएम के नोटिस के बारे में जानकारी लेने गए ते।
-एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा से मिलकर दोनों पत्रकार निकले, तो राजेश तिवारी और एक ड्राइवर ने उन्हें रोक लिया।
-अरुण और जय को लेखपाल ने गालियां दीं, फिर कैमरे तोड़ दिए और पीटने लगा।
-लेखपाल ने मीडिया वालों को भी भला-बुरा कहा और देख लेने की धमकी देता हुआ चला गया।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित पत्रकार अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले की तहरीर उन्होंने और जय शुक्ला ने मोहनलालगंज थाने में दी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेखपाल के खिलाफ आरोपों की जांच पुलिस कर रही है।