VIDEO: लेखपाल की करतूत- धरने में देर से पहुंचने पर की बुजुर्ग दिव्यांग की पिटाई
कई दिनों से चल रहे लेखपालों के धरना प्रदर्शन में उस समय माहौल गर्म हो गया, जब मंगलवार को एक लेखपाल ने दूसरे दिव्यांग लेखपाल की पिटाई कर दी। दबंग लेखपाल को इस बात का भी तरस नही आया कि वह न सिर्फ उसका सहकर्मी है बल्कि दिव्यांग भी है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।;
हापुड़: कई दिनों से चल रहे लेखपालों के धरना प्रदर्शन में उस समय माहौल गर्म हो गया, जब मंगलवार को एक लेखपाल ने दूसरे बुजुर्ग दिव्यांग लेखपाल की पिटाई कर दी। दबंग लेखपाल को इस बात का भी तरस नही आया कि वह न सिर्फ उसका सहकर्मी है बल्कि दिव्यांग भी है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
देखिए वीडियो ...
क्या है मामला ?
-विक्टिम लेखपाल बलजीत के अनुसार, वह मंगलदिवस में लोगों की समस्या पर काम कर रहे थे।
-जिसके कारण वह सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर कई दिनों से धरने पर बेठे लेखपालों के धरना प्रदर्शन में देर से पहुंचे थे।
-देर से पहुंचने पर दबंग लेखपाल राजकुमार ने उनको पीटना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें ... VIDEO में देखिए टीचर का टॉर्चर, होमवर्क न करने पर बच्चे को पटक के मारा
अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से किया मना
जब इस मामले में अधिकारियों से बात करनी चाही तो दबंग लेखपाल की दबंगई के चलते अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।