यूपी में हल्के बादल छाए, गर्मी से मिली राहत

Update:2018-09-10 10:02 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राजधानी के अन्य जिलों में भी सोमवार सुबह से ही आंशिक तौर पर बदली का असर दिखाई दे रहा है, जिससे गर्मी व उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों पर नियंत्रण की चुनौती

यूपी मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में आंशिक तौर पर बदली रहेगी। दिन के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी का अनुमान है। दिन में पूर्वाचल सहित कई जिलों में सोमवार को सामान्य से लेकर तेज बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किये जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को बनारस का न्यूतनम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 21 डिग्री, गोरखपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 23 डिग्री और झांसी का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News