हाईटेंशन लाईन का तार टूटने से उपकरणों में आया करेंट, 3 लोग आए चपेट में
यूपी के शाहजहांपुर में बीती रात बङा हादसा हो गया। जहां हाईटेंशन लाईन टूटकर घरों मे लगे बिजली के तारों पर गिर गई। जिससे घरों के अंदर करंट उतर आया। घरों मे लगे बिजली के उपकरणों मे बिजली का करंट आने के बाद गांव मे करीब एक दर्जन लोग झुलस गए।;
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में बीती रात बङा हादसा हो गया। जहां हाईटेंशन लाईन टूटकर घरों मे लगे बिजली के तारों पर गिर गई। जिससे घरों के अंदर करंट उतर आया। घरों मे लगे बिजली के उपकरणों मे बिजली का करंट आने के बाद गांव मे करीब एक दर्जन लोग झुलस गए।
जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे जिनको जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुइ है। साथ ही करंट की चपेट मे दो मवेशी भी आए। जिनकी मौत हो गई।
ये भी देंखे:ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, मनी लांड्रिंग मामले में होगी पूछताछ
हादसा बीती रात थाना मदनापुर के दौलतपुर गांव मे हुआ। हाईटेंशन लाईन गांव मे बने घरों के उपर गुजर रही है। हर वक्त हादसे का डर गांव वालो को सताता रहता था। बीती रात हाईटेंशन लाईन का तार टूटकर घरों मे आने वाले बिजली के तारों पर गिर गया। जिसके बाद हाईटेंशन करेंट घरों मे रखे बिजली के उपकरणों मे भी उतर आया।
जिससे बिजली के उपकरण खराब हो गए। इतना ही नही करीब एक दर्जन लोगों करेंट आने के बाद उपकरणों को छू लिया। जिससे करीब एक दर्जन लोग झुलस गए। जिनको सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां एक बच्ची समेत दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
गंभीर रूप से झुलसी 8 वर्षीय अंजली, उसकी मां रेखा और लङैती की हालत गंभीर हुइ है। अंजली के पिता के मुताबिक वह पंखे के पास लेटी हुइ थी। हाईटेंशन लाईन टूट चुका था। पंखे मे करेंट आ गया था। अचानक पंखे मे आग लग गई।
घबराकर जब बच्ची भागी तो करेंट ने उसको अपनी चपेट मे लिया। उसको बचाने के लिए दो महिलाओं ने कोशिश की लेकिन वह भी करेंट से झुलस गई। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है।
ये भी देंखे: अब सीतापुर में जहरीली शराब ने बनाया तीन को शिकार, चार की हालत गंभीर
वही ईएमओ डाक्टर मेहराज अहमद का कहना है कि करेंट से झुलसे बच्ची समेत दो महिलाओं को लाया गया है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज शुरू कर दिया है।