Lockdown in UP: यूपी में फिर बढ़ा लॉकडाउन, 31 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

Lockdown in UP:उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को योगी सरकार ने 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-05-22 21:06 IST

यूपी में लॉकडाउन के बाद लखनऊ में सड़कों पर सन्नाटा (फोटो: सोशल मीडिया)

Lockdown in UP: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को योगी सरकार ने 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन 31 मई की सुबह सात बजे तक जारी रहेगा।

इससे पहले लॉकडाउन को 24 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन अब इसे 31 मई सुबह तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी हुई है, लेकिन गांवों में फैलते कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में 31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया गया है। वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं।


लाॅकडाउन के दौरान सूनी सड़कें (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)


कोरोना के मामलों में भारी कमी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी आ गई है। इसके साथ रिकवरी रेट 93.2 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यूपी शनिवार को एक दिन में कोरोना के 6046 नए केस मिले। प्रदेश के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि 17,540 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद भी प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन समाप्त करने की जल्दबाजी में नहीं है।
स्वास्‍थ्‍य विभाग के अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि कोरोना मामलों में भारी कमी हुई है। उन्होंने कहा कि कि 24 अप्रैल को प्रदेश में सबसे अधिक 38,055 मामले सामने थे और उसकी तुलना में शनिवार को सिर्फ 6,046 मामले आए जो 84.02 फीसदी कम हैं।
स्वास्‍थ्‍य विभाग के अपर मुख्‍य सचिव ने कहा कि 6,046 नए संक्रमितों के सापेक्ष बीते 24 घंटे में 17,540 कोरोना संक्रमित डिस्चार्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी यूपी में 15,51,716 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रसाद ने कहा कि कोरोना मरीजों का प्रतिशत अब 93.02 फीसदी हो गया है।
उन्होंने कहा कि बीते 22 दिनों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी हुई है। इस समय उत्तर प्रदेश में 94,482 मरीजों को इलाज चल रहा है जो 30 अप्रैल के सक्रिय मामलों 3,10,783 की तुलना में 69.06 फीसदी कम है।

लाॅकडाउन के दौरान बंद दुकानें (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

पटरी दुकानदारों पर बड़ा फैसला 
इससे पहले 15 मई को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला लिया गया था। इसके साथ ही योगी सरकार पंजीकृत पटरी दुकानदारों (श्रमिकों, ठेलेवाले, खोमचे वालों) को 1000 रुपये महीना और तीन महीने का राशन देगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न मंत्रिमण्डल की बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार पूर्व से ही कोविड-19 की निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कार्य भी प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को 3 माह के लिए प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार, प्रति यूनिट 5 किलो निःशुल्क खाद्यान्न जरूरतमन्दों को मिलेगा। इससे प्रदेश की लगभग 15 करोड़ जनसंख्या लाभान्वित होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को हर सम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है।






Tags:    

Similar News