Lockdown in UP: यूपी में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, इन जिलों को मिलेगी राहत
Lockdown in UP: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को प्रदेश की सरकार ने सात जून तक के लिए बढ़ा दिया है।
Lockdown in UP: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को योगी सरकार ने सात जून तक के लिए बढ़ा दिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन सात जून की सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। लेकिन उन जिलों को राहत दी जाएगी जहां पर कोरोना के मामले कम हैं। प्रदेश में सिनेमा हाॅल, मॉल, जिम, पूल्स पूर्णतः बंद रहेंगे।
इससे पहले लॉकडाउन को 31 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन अब इसे सात जून सुबह तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी हुई है, लेकिन सरकार जल्दबाजी में कोई कदम उठाना चाहती है।
सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक, जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं वहां कोई ढील नहीं दी जायेगी। 600 से कम केस वाले जिलों में सुबह 7 से शाम 7 तक बाजार खुलेंगे, लेकिन साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश के 55 जिलों को छूट मिलेगी। लखनऊ समेत 20 जिलों में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
लखनऊ, झांसी, जौनपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, बुलंदशहर, बिजनौर, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, कानपुर, लखीमपुर खीरी, , सहारनपुर, सोनभद्र, मुरादाबाद, गाजीपुर, देवरिया और मुजफ्फरनगर में कोई छूट नहीं मिलेगी।