Lok Sabha By-Election Result: उपचुनाव का फैसला रविवार को, सबकी निगाहे टिकी वोटों की गिनती पर
Lok Sabha By Election Result: आजमगढ़ से साल 2019 में अखिलेश यादव को 60.4 प्रतिशत वोटों के साथ जीत मिली थी। वहीँ रामपुर में पिछले 5 लोकसभा चुनावों में तीन बार सपा और एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की जीत हुई थी।
Lok Sabha By Election: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (rampur) के उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब वोटों की गिनती का काम कल 26 जून यानी रविवार को सुबह आठ बजे से शुरू किया जाएगा। इसके लिए मतगणना स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
आयोग की तरफ से कहा गया है मतगणना के दौरान अव्यवस्था और हंगामा करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी। साथ ही मतगणना स्थल पर संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। पहले पोस्टल बैलट पेपरों की गिनती की जाएगी। उसके बाद फिर ईवीएम की गिनती होगी।
रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 6 तथा आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक महिला अभ्यर्थी भी चुनाव मैदान में है। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा दो सामान्य प्रेक्षक तथा दो व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उप चुनाव में 35.45 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 18.78 लाख़ पुरुष, 16.67 लाख महिला तथा 218 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। पर वोटिंग का प्रतिशत इन दोनो लोकसभा सीटों पर बेहद कम रहा है। आजमगढ में इस बार 48,58 प्रतिशत हुआ था जबकि वर्ष 2019 में 57,54 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।
आजमगढ़ से साल 2019 में अखिलेश यादव को 60.4 प्रतिशत वोटों के साथ जीत मिली थी। उम्मीदवार दिनेश लाल यादव को 35.1 प्रतिशत वोट मिले थे. 2014 में मुलायम सिंह यादव ने 35.4 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर भाजपा के रमाकांत यादव थे उन्हे 28.9 प्रतिशत वोट मिले थे।
जहां तक रामपुर की बात है तो पिछले 5 लोकसभा चुनावों में तीन बार सपा और एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की जीत हुई थी। साल 2019 के चुनाव में आजम खान ने 52 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल की थी, लेकिन भाजपा की जया प्रदा 42 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं।