Lucknow: स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दिव्या व अलमाइटी हॉस्पिटल को किया सील, एक्शन में CMO
Lucknow News Today: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने टीमों को गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित प्राइवेट अस्पतालों की फायर सुरक्षा की व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट ली।
Lucknow News: राजधानी में होटल लेवाना सुइट्स (hotel levana fire Case) में हुई घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद, शासन द्वारा जारी किए गए आदेशों के मद्देनजर, मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने टीमों को गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित प्राइवेट अस्पतालों की फायर सुरक्षा की व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट ली। जिसमें दो अस्पतालों को सील कर दिया गया। इसमें दुबग्गा के दिव्या हॉस्पिटल को डॉ. एपी सिंह ने और अलमाइटी हॉस्पिटल को डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन व डॉ. केडी मिश्रा द्वारा सील किया गया।
प्रेम हास्पिटल व आरएस हॉस्पिटल में ठीकठाक मिली सुविधाएं
गोसाईगंज के प्रेम हॉस्पिटल (Prem Hospital) और आरएस हास्पिटल का निरीक्षण एसीएमओ डॉ. आरके चौधरी द्वारा किया गया। निरीक्षण में इन चिकित्सालयों में अग्निशमन सिलेण्डर उपलब्ध थे, जो भरे हुए एवं क्रियाशील थे। साथ ही, सम्बन्धित चिकित्सालय के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि समय-समय पर माकड्रिल के माध्यम से अग्निशमन व्यवस्थाओं की समीक्षा करते रहे।
चंद्रावती और किलकारी शिशु एवं बाल हॉस्पिटल को मिला नोटिस
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एपी सिंह (Deputy Chief Medical Officer Dr. AP Singh) व जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने चौक के किलकारी शिशु एवं बाल हास्पिटल, ठाकुरगंज के चन्द्रावती हास्पिटल, हरदोई रोड़ के यूनिटी मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल और दुबग्गा के हेल्थ प्वाइंट हास्पिटल व दिव्या हास्पिटल का निरीक्षण किया। जिसमें किलकारी शिशु एवं बाल हास्पिटल में दो अग्निशमन सिलेण्डर उपलब्ध थे, जो कि पूर्णतया भरे नही थे और चिकित्सालय की क्षमता के अनुसार अग्निशमन सिलेण्डर की संख्या कम थे, जिस हेतु उन्हें नोटिस देते हुए तत्काल समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। चन्द्रावती हास्पिटल के निरीक्षण में दो अग्निशमन सिलेण्डर उपलब्ध थे, जो कि क्रियाशील थे। लेकिन, जनरल वार्ड एवं आईसीयू के पास अग्निशमन सिलेण्डर की व्यवस्था नहीं थी। जिस हेतु उन्हें नोटिस देते हुए तत्काल समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
दिव्या हॉस्पिटल को किया गया सील
डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि यूनिटी मल्टी स्पेषियलिटी हास्पिटल में अग्निशमन सिलेण्डर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थे और क्रियाशील थे। चिकित्सालय में साफ-सफाई सुव्यवस्थित न होने एवं बायो मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण न होने के कारण नोटिस दिया गया। उन्होंने बताया कि हेल्थ प्वाइंट हास्पिटल में दो अग्निशमन सिलेण्डर उपलब्ध थे, लेकिन उन्हें निर्धारित स्थानों पर नहीं लगाया गया था। चिकित्सालय में चिकित्सीय व्यवस्था सुव्यवस्थित न होने एवं बायो मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण न होने के कारण नोटिस दिया गया। दिव्या हास्पिटल के पास लखनऊ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में पंजीकरण होने का कोई प्रमाण पत्र नहीं था। जिसके कारण इस हास्पिटल को तत्काल बंद करने के निर्देष दिये गये।
अलमाइटी हास्पिटल भी हुआ सील
डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन व डॉ. केडी मिश्रा द्वारा अलमाइटी हास्पिटल, जेनिथ हास्पिटल और शहर हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। जिसमें अलमाइटी हास्पिटल में उपलब्ध अग्निशन सिलेण्डर की अवधि फरवरी 2021 लिखी थी और सिलेण्डर को पुनः रिफल नहीं कराया गया था। बिजली के तार अव्यवस्थित और खुले हुये पाये गये। निरीक्षण के समय कोई भी मरीज भर्ती नहीं था। चिकित्सालय को नोटिस देते हुए तत्काल चिकित्सालय को बंद करने के निर्देश दिये गये। जेनिथ हास्पिटल में अग्निशमन सिलेण्डर उपलब्ध थे और क्रियाशील थे।
चिकित्सालय के बेसमेन्ट में डायलिसिस यूनिट स्थापित है, लेकिन निरीक्षण के समय पर उस पर ताला लगा हुआ था। शहर हास्पिटल लखनऊ को अग्निशमन विभाग द्वारा साल 2015 में एनओसी जारी की गयी थी, जिसकी वैधता 05 वर्ष की थी। जिसके उपरान्त पुनः एनओसी प्राप्त करने से सम्बन्धित कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये जा सके। जिस हेतु उन्हें नोटिस देते हुए तत्काल समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। चिकित्सालय में अग्निशमन सिलेण्डर उपलब्ध थे, जो कि क्रियाशील थे।