Lucknow News: फागोत्सव में कलाकारों की होली गीतों और प्रस्तुतियां ने किया ध्यान केंद्रित, अद्भुत वीडियो
Lucknow News: होली के गीतों की बयार ऐसी बही की श्रोता गीतों के रस में सराबोर हो गए। मथुरा से आयी नृत्य मंडली ने फागुनी गीतों पर मयूर नृत्य एवं लट्ठ मार होली प्रस्तुत कर माहौल को बेहद रसमय एवं मनमोहक बना दिया।
Lucknow News: संत कबीर अकादमी, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विलुप्त हो रही संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य और फाल्गुन मास के प्रारम्भ के लिए शुक्रवार को लखनऊ के प्रमुख 1090 चौक पर होली मिलन कार्यक्रम कबीरा- लोक कलाओ में होली के रंग के तहत फागोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयवीर सिंह, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, मुकेश कुमार मिश्राम, प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
राज्य ललित कला अकादमी के चित्रकारों द्वारा कबीर जी के चित्र की प्रदर्शनी एवं न्यूनतम मुल्य पर कार्यालयों की साज सज्जा के लिए चित्र उपलब्ध कराये गए। कार्यक्रम का आकर्षण रही लखनऊ की दीपिका मिश्रा और उनकी नृत्य मण्डली ने अवध में उड़ेला गुलाल एवं अन्य फाल्गुन गीतों पर प्रभावशाली नृत्य पेश किये। इस मौके पर होली के गीतों की बयार ऐसी बही की श्रोता गीतों के रस में सराबोर हो गए। मथुरा से आयी नृत्य मंडली ने फागुनी गीतों पर मयूर नृत्य एवं लट्ठ मार होली प्रस्तुत कर माहौल को बेहद रसमय एवं मनमोहक बना दिया। प्रयागराज से सोनाली चक्रवर्ती और मथुरा से सूफी कबीर बैंड ने अपनी प्रस्तुति से मौजूद दर्शको के दिलो को छू लिया।
कार्यक्रम में मंत्री जी ने सभी को होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि कबीर का दर्शन सामजिक समरसता का दर्शन है और समाज में ऊंच- नीच भुलाकर एक होने का संदेश कबीर वाणी से मिलता है। कार्यक्रम की बुनावट एवं प्रस्तुति ने दर्शको के दिलों दिमाग पर अपना प्रभाव छोड़ा। कहा जा सकता है कि कार्यक्रम काफी सफल रहा। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण और राधा की शानदार प्रस्तुति के साथ फाग खेला गया। फाग महोत्सव पर एक विशेष नृत्य प्रस्तुत किया गया। लोगों ने राधा-कृष्ण के भजन गाए।