Lucknow Nagar Nigam Ward No.89: लखनऊ हुसैनाबाद वार्ड के पार्षद फैसल अली खां,बेसिक सुविधा उपलब्ध कराकर वार्ड को बनाया स्वच्छ

Lucknow Nagar Nigam Ward No.89 Hussainabad Parshad: फैसल अली कहते हैं कि राजनीति में आने का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा करना है। इसके माध्यम से समाज में निहित समस्याओ का समाधान किया जा सकता है।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-10-12 20:33 IST

 Lucknow Nagar Nigam Ward No.89 Hussainabad Parshad Faisal Ali Khan 

Lucknow Nagar Nigam Ward No.89 Hussainabad Parshad: लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत आने वाला हुसैनाबाद वार्ड एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है। जिसमें पार्षद पद पर फैसल अली खां वर्ष 2006 से अभी तक कार्यरत हैं। इसके पहले इनके पिताजी 1989 से 1995 तक पार्षद रह चुके हैं। फैसल अली कहते हैं कि राजनीति में आने का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा करना है। इसके माध्यम से समाज में निहित समस्याओ का समाधान किया जा सकता है लोगों के जीवन स्तर को बेहतर कर सकते हैं।

अगर चुनौती की बात करे तो मौजूदा समय में कुछ ऐसी दिक्कते नहीं है। लेकिन जब विपक्ष की सरकार होती है तो बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि फंड की कमी होना, अपने पार्टी के सदस्यों को ज्यादा प्राथमिकता देना ऐसे बहुत सी समस्याएं हैं जिन्हें दूर करने की जरूरत है।

लोगों के कार्यों को करने से मिलती है आंतरिक खुशी

हालांकि नगर निगम में धन का अभाव तो बहुत है फिर भी विधायक नीरज बोरा और महापौर के समर्थन से वार्ड में बहुत से कार्य हुए। जैसे जब किसी व्यक्ति के घर में समरसेबल, पाइपलाइन, सीवर और रोशनी पहुंचती है तो उस व्यक्ति की खुशी देखने लायक होती है, जो उसके चेहरे पर झलकता है। इससे अपने मन में भी एक आंतरिक खुशी आती है।

ऐसा लगता है कि हम समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें रहे हैं। प्रेरणा स्रोत की बात करें तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी को अपना प्रेरणास्रोत मानता हूं और जिन से बहुत कुछ सीखता हूं।

अभी तक वार्ड में समरसेबल, ट्यूबवेल, लाइट, सड़क, बिजली के जर्जर तार, स्ट्रीट लाइट केबल, अंडरग्राउंड पाइप लाइन और पेयजल से संबंधित बहुत से विकास कार्य हुए हैं। इस विकास का मुख्य कारण वर्तमान सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी को जाता है, जो पार्षदों को बुलाकर समय-समय पर मीटिंग भी करते हैं। वहीं वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जो वार्ड में नियमित तौर पर जाते हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में डस्टबिन कंटेनर और कूड़ा उठाने वाले वैन भी लगे हुए हैं।

10-12 से घंटे खुला रहता है ऑफिस

वार्ड के लोगों से बातचीत करने के लिए हुसैनाबाद में कार्यालय सुबह 9 बजे से रात्रि के 9:00 बजे तक खुला रहता है। मैं व्यक्तिगत तौर से 2 घंटे मॉर्निंग में कार्यालय पर बैठता हूं और लोगों की समस्याओं को सुनता हूं। इसके बाद हमारे जनप्रतिनिधि होते हैं, जो लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण करते हैं।

उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता है। अगर आप मेहनत करते हैं तो कठिन से कठिन कार्य को भी आसानी से कर सकते हैं। हालांकि सरकार की ओर से पार्षदों को और शक्ति देने की जरूरत है। ऐसे में सरकार को आगे बढ़ते हुए संविधान का 74 वां संविधान संशोधन लागू करना चाहिए।

Tags:    

Similar News