Lucknow Nagar Nigam Ward No.73: फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड के पार्षद अमित कुमार बोले- पाँच साल में दस करोड़ रूपये का विकास कार्य कराया
Lucknow Nagar Nigam Ward No.73 Faizullaganj Parshad: समाज सेवा करते हुए भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा और आज पार्षद हूं।;
Lucknow Nagar Nigam Ward No.73 Faizullaganj Parshad: नगर निकाय चुनाव के लगभग 5 साल पूरे हो चुके हैं। इस बीच पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र में क्या कार्य किए गए? उनमें से महत्वपूर्ण कार्य क्या थे? स्वच्छता के लिए क्या कार्य किए गए? उनका राजनीतिक अनुभव कैसा रहा? जैसे तमाम विषयों पर बात करने के लिए आज Newstrack की टीम फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड में पहुंची जहां के पार्षद अमित कुमार मौर्य से हमारे रिपोर्टर के बीच हुई खास बातचीत के कुछ अंश इस प्रकार है-
प्रश्न- राजनीति में आने का सबसे पहला विचार कब और किन परिस्थितियों में आया?
उत्तर- शुरू से ही दोस्तों के साथ समाज सेवा करते-करते कब राजनीति में आ गया पता नहीं चला और जनता की सेवा करना एक शौक बन गया। समाज सेवा करते हुए भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा और आज पार्षद हूं।
प्रश्न- राजनीति में आने के बाद आप की प्रारंभिक कठिनाइयां क्या रही?
उत्तर- सच कहूं तो हमारे सामने अभी तक तो कोई राजनीतिक कठिनाइयां नहीं आई है। जैसा कि मैंने सुना था कि राजनीति में बहोत परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। हमें ऐसा कुछ नही झेलना पड़ा। अब राजनीति का स्वरूप बदल गया है। अब राजनीति में वही रह पाता है जो सेवा भाव से कार्य करता है। सेवा कार्य के बगैर अब कोई भी राजनीति में ज्यादा दिन तक नही टिक सकता।
प्रश्न- आपके राजनीतिक प्रेरणास्रोत कौन है?
उत्तर- हमारे राजनीतिक प्रेरणा स्रोत नीरज बोरा जी हैं। इनसे हमारा पारिवारिक संबंध रहा है। नीरज बोरा जी के पिताजी जब चुनाव लड़ते थे तो हमारा परिवार उन्हें चुनाव लड़ा था। हर सामाजिक कार्य में साथ खड़ा रहता था। उसी कड़ी में हम भी सामाजिक कार्य से जुड़े और उन से सीखते आ रहे हैं। आज भी सीख रहे हैं। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी में जितने भी बड़े नेता हैं। सब से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।
प्रश्न- जिस कार्य के लिए आप राजनीति में आए थे क्या वह कार्य कर पा रहे हैं
उत्तर- जी बिल्कुल कर पा रहा हूं। हमें लगता है कि हर एक व्यक्ति जीवन भर कार्य सीखता रहता है और बेहतर करने की कोशिश करता है। मै प्रतिदिन सीखता हूं और प्रतिदिन अच्छा करने का प्रयास करता हूं।
प्रश्न- लगभग 5 साल हो गए नगर निगम चुनाव के इन 5 सालों में आपने अपने वार्ड में कौन-कौन से कार्य किए हैं?
उत्तर- मैं पार्षद नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य के रूप में चुन के आया हूं। इन 5 सालों में सभी निधियों को मिलाकर लगभग ₹10 कारोंड़ की लागत की सड़क और नाली का निर्माण किया है। सफाई व्यवस्था के लिए मैंने प्रत्येक मार्ग पर थोड़ी- थोड़ी दूरी पर एक रजिस्टर रखवा दिया है। सफाई करने वाला सफाई करके उस रजिस्टर में सिग्नेचर करता है उसके बाद वहां की जनता इसकी अप्रूवल देती है। इस प्रकार सफाई अच्छे से हो पाती है। सफाई व्यवस्था को लेकर आभी मेरे और भी बहुत से प्लान है। अगर मैं आगे चुनकर आता हूं तो अवश्य करना चाहूंगा।
प्रश्न- आपके दृष्टिकोण में आपने इन 5 सालों में सबसे महत्वपूर्ण कौन से कार्य किए?
उत्तर- हमारे वार्ड में लगभग 50 हजार लोग रहते हैं। इन सभी से हमारा पर्सनल संपर्क होता है और व्यक्तिगत रूप से हम एक दूसरे को जानते हैं। इसे ही मैं अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं और इसे ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य भी मानता हूं। मेरे मोबाइल में लगभग 9 हजार नंबर सेव है लगभग प्रत्येक घर के एक व्यक्ति से मेरी रोज बात हो जाती है। सबके पास मेरा नंबर है मेरे पास सब का नंबर है और इसे ही मैं अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं।
प्रश्न- अभी ऐसा कोई कार्य बचा है जिसे आप करना चाह रहे थे और अभी तक कर नहीं कर पाए और अगली बार अगर जीतते हैं, तो सबसे पहला कार्य वही करेंगें?
उत्तर- अभी तक कुछ कार्य अव्यवस्थित तरीके से होती रही, व्यवस्थित तरीके से नहीं हो पाई यदि आगे चुनाव जीतता हूं तो सबसे पहले उसे सुव्यवस्थित तरीके से करना चाहूंगा।
प्रश्न- एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के साथ तालमेल बेहद जरूरी है इसके लिए आप क्या करते हैं?
उत्तर- सबके पास मेरा नंबर और मेरे पास सब का नंबर सेव है। इसलिए जब किसी का भी मेरे पास कॉल आता है तो उसे नाम बताने की जरूरत नहीं पड़ती है और वह अपनी परेशानी बताता है, मैं उसका निराकरण करता हूं। जब कोई फोन करके अपनी समस्या के बारे में बताता है, तो हमें अच्छा लगता है।
प्रश्न- क्या आप पार्षद पद से संतुष्ट हैं या किसी अन्य पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं?
उत्तर- पार्षद पद नहीं समाज सेवा का एक माध्यम है। जो इसके माध्यम से अधिकार मिले हैं उससे लोगों को लाभ पहुंचा रहा हूं। अधिकार बढ़ेंगे तो हमें लगता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम कर पाऊंगा। पद से हमें कोई लेना देना नहीं बस मेरे कार्य करने का अधिकार बढ़ना चाहिए।
प्रश्न- वर्तमान राजनीति से आप कितना संतुष्ट हैं?
उत्तर- वर्तमान राजनीति से हम 100 प्रतिशत संतुष्ट हैं।
प्रश्न- आपके हिसाब से राजनीति में कैसा बदलाव होना चाहिए?
उत्तर- मोदी जी की सोच को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ही सोच रहा हूं। जिससे कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। उनके द्वारा हो रहे राजनीतिक परिवर्तन की तीव्रता और अधिक गतिमान हो। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा, केंद्र सरकार द्वारा जो भी नियम कानून बनाए जा रहे हैं वही बेहतर है उसमें सुधार करने की गुंजाइश नहीं है।
प्रश्न- योजनाओं को लाभान्वितों तक पहुंचाने के लिए आप अपने वार्ड में क्या कार्य करते हैं
उत्तर- योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मैं कैंप का आयोजन करता हूं। लोगों को योजनाओं के बारे में बताता हूं और उनके द्वारा दिए गए आवेदनों को तब तक फॉलोअप करता हूं जब तक उन्हें लाभ न मिल जाए।