Lucknow News: यूपी में टीके को लेकर व्याप्त भय को खत्म कर रही सरकार: कुमार हर्ष
Lucknow News: आईएएस अधिकारी कुमार हर्ष ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।;
प्रसारण केंद्र में दाएं से कार्यक्रम अध्यक्ष गोसेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो श्याम नंदन सिंह, विशिष्ट वक्ता आईएएएस अधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य वक्ता केजीएमयू के चिकित्सक डॉ. आरके गर्ग और विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा। (फोटो: सोशल मीडिया)
Lucknow: उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति कई प्रदेशों से दोगुनी और तीन गुनी है। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन को लेकर जो डर लोगों में व्याप्त है या कुछ तत्व उनको भ्रमित कर रहे हैं उनकी पहचान की गई है। जिलों के आला अफसर उनसे परस्पर बातचीत करके उन्हीं के गांव और कस्बे में सबके बीच उनका वैक्सीनेशन करा रही है, जिससे समाज के वो लोग जो भ्रमित थे इनको देखकर वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिए हैं। सरकार सभी का वैक्सीनेशन पारस्परिक सद्भाव से कर रही है। यह अभियान किसी जोर या दबाव में चला पाना उचित नहीं है। यह बातें विशिष्ट वक्ता आईएएस अधिकारी कुमार हर्ष ने गुरुवार को सरस्वती कुंज निरालानगर स्थित प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया डिजिटल सूचना संवाद केंद्र में आयोजित 'बच्चे हैं अनमोल' अभियान कार्यक्रम में कहीं। इस कार्यक्रम में विद्या भारती के शिक्षक, बच्चे और उनके अभिभावक आनलाइन जुड़े थे, जिनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।