Lucknow News: स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन का विशेष अभियान: महिला अधिकार जागरूकता पखवाड़ा 113 ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन ने एक्शन फॉर इक्वैलिटी महिला अधिकार जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया।;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन ने एक्शन फॉर इक्वैलिटी महिला अधिकार जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया। यह 20 दिवसीय अभियान उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में जिनमें लखनऊ, सीतापुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, बाराबंकी और उन्नाव के 113 ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया गया। वहीं इस अभियान में 2500 से अधिक महिलाओं और बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष गतिविधियां और चर्चा सत्र
पखवाड़े के दौरान महिलाओं के साहस, सहनशक्ति और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की गई। इस आयोजन में आरोहिणी और ज्ञान सेतु टीम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में रोमांचक खेलों, महिला अधिकार एवं कानून, स्वयं की पहचान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों में महिलाओं को सरकारी हेल्पलाइन नंबरों और अन्य सहायक सेवाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही कार्यस्थल और घरेलू जीवन में जिम्मेदारियों की समान भागीदारी पर भी बल दिया गया, ताकि महिलाएँ आत्म-देखभाल और व्यक्तिगत विकास के लिए समय निकाल सकें।
महिला अधिकारों पर प्रेरणादायक बातें
कार्यक्रम में ज्ञान सेतु केंद्र की शिक्षिका सरिता ने कहा कि यह केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक-दूसरे को प्रेरित करने और अपनी सामर्थ्य को पहचानने का अवसर है। वहीं स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन की जिला प्रबंधक अनुप्रास ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। आरोहिणी कार्यक्रम की असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर अंकिता ने महिला अधिकारों पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए खुलकर आवाज उठानी चाहिए और सरकारी सहायता सेवाओं की जानकारी होनी चाहिए।
संकल्प और समापन संगीत प्रस्तुति
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा जी ने सभी महिलाओं से संकल्प दिलाया कि हम सभी महिलाएं एक-दूसरे की सहयोगी बनेंगी और समाज में व्याप्त महिला, महिला की दुश्मन जैसी रूढ़ियों को तोड़ेंगी। इसके बाद 113 क्षेत्रों में कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक संगीत प्रस्तुति अपना दिन हम मनाये से हुआ, जिसमें सशक्तिकरण से जुड़े गीतों ने महिलाओं को सशक्त बनने और एक-दूसरे का समर्थन करने की प्रेरणा दी।
समाज में लैंगिक समानता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए प्रेरित करता है। यह आयोजन ग्रामीण भारत में लैंगिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।