IAS Abhishek Prakash: भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और… IAS अभिषेक प्रकाश के सस्पेंड पर अखिलेश का योगी सरकार पर तंज

IAS Abhishek Prakash: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है।;

Update:2025-03-21 11:42 IST

IAS Abhishek Prakash: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। अभिषेक प्रकाश इन्वेस्ट यूपी के सीईओ के पद पर थे। इस मामले में पुलिस ने निकांत जैन नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर रिश्वत मांगने का आरोप है।

क्या है पूरा मामला?

सोलर ऊर्जा से जुड़े एक कारोबारी विश्वजीत दत्त ने शिकायत की थी कि वह उत्तर प्रदेश में अपनी कंपनी की इकाई स्थापित करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने इन्वेस्ट यूपी कार्यालय में आवेदन किया था। लेकिन प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए उनसे एक अधिकारी ने एक निजी व्यक्ति (निकांत जैन) से संपर्क करने को कहा। जब कारोबारी ने निकांत से बात की, तो उसने पूरी प्रक्रिया के लिए 5% कमीशन मांगा। इस रकम को देने से इनकार करने पर उनके आवेदन को आगे नहीं बढ़ाया गया। शिकायत के बाद मामले की जांच हुई और कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने आईएएस अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया।

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला

इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "ये है उप्र में इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस का सच, जहाँ औद्योगिक विकास के नाम पर खुलेआम कमीशन माँगा जा रहा है और बात खुल जाने पर निलंबन का नाटक रचा जा रहा है। इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है।"


सीएम योगी के इस कड़े फैसले के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों में डर है कि आगे और भी सख्त कार्रवाई हो सकती है। सरकार का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। 

Tags:    

Similar News