Jaunpur News: जौनपुर में विकास उत्सव समापन जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
Jaunpur News: आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जौनपुर के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय विकास उत्सव/मेले का समापन समारोह गुरुवार को धूमधाम से संपन्न हुआ।;
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जौनपुर के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय विकास उत्सव/मेले का समापन समारोह गुरुवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर एमएलसी बृजेश सिंह "प्रिंसू" सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
कार्यक्रम में महाकुंभ 2025 और सरकार की आठ साल की उपलब्धियों पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई, लोकगीत गायक रविंद्र सिंह ज्योति ने विकास और "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान पर संगीतमयी प्रस्तुति दी। सूचना एवं संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकारों अवनीश तिवारी, आशीष पाठक, गोविंदा मिश्रा और सुनील यादव ने लोकगीतों के जरिए सरकार की योजनाओं का प्रचार किया। राय सिंह और उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
कलाकारों और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कार्यक्रम में सभी कलाकारों को सम्मानित किया। इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र, सफाई मित्रों, ग्राम प्रधानों, कृषक दुर्घटना बीमा योजना व दैवीय आपदा के लाभार्थियों सहित विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
अपने संबोधन में राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने पिछले आठ वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण और विंध्यवासिनी धाम कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये प्रदेश की आस्था और संस्कृति को नया आयाम दे रही हैं।
उन्होंने आगे कहा, "सरकार युवा, गरीब और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। महिलाओं को उनका अधिकार, किसानों को सम्मान निधि, गोल्डन कार्ड से स्वास्थ्य सुविधाएं, सौभाग्य योजना से हर घर बिजली और हर घर नल से जल योजना के जरिए पेयजल उपलब्ध कराकर जनकल्याण को प्राथमिकता दी जा रही है।"
बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां
समारोह में टी.डी. कॉलेज के छात्रों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की, वहीं कम्पोजिट विद्यालय गुरैनी और बेसिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्यां में लोगों की मौजूदगी रही।