Lucknow News: शहर में अलविदा जुमा को लेकर यातायात डायवर्जन: क्या है रूट प्लान, लखनऊ में ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

राजधानी में माह रमजान के आखिरी अलविदा जुमा को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। बता दें कि सुबह 10 बजे से विशेष रूप से यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।;

Update:2025-03-27 21:49 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी में माह रमजान के आखिरी अलविदा जुमा को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। बता दें कि सुबह 10 बजे से विशेष रूप से यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। यह व्यवस्था तमाम प्रमुख मार्गों पर प्रभावी होगी। जिनमें सीतापुर रोड से आने वाले यातायात को डालीगंज रेलवे क्रांसिंग तिराहे से पक्के पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बांये मुड़कर चौराहा नंबर 8 निरालानगर से आईटी चौराहा की ओर जा सकेंगे।

वहीं खदरा साईड तिराहे से सामान्य यातायात पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा। यातायात पक्के पुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पुल से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसके अलावा हरदोई रोड और बालागंज से आने वाले यातायात को बड़े इमामबाड़े और टीले वाली मस्जिद की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। ये यातायात कोनेश्वर मंदिर चौराहे से दाहिने, चौक चौराहा और मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए लोग जा सकेंगे।

इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगे

कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घण्टाघर होते हुए बड़ा इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जाना होगा। यातायात कोनेश्वर मंदिर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू), शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क चौराहे से नया पुल होकर अपने जाने की व्यवस्था है। नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे से सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या नीबू पार्क के पीछे नया पुल से होकर जाना होगा। नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज या चरक चौराहा से होकर अपने जगहों पर जाया जा सकता है।

कोनेश्वर चौराहा से होकर जाना होगा

चौक तिराहा से सामान्य यातायात नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। तो वहीं मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे से सामान्य यातायात फूलमंडी, खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा से होकर जाना होगा।

इसके अलावा शाहमीना तिराहे से सामान्य यातायात पक्के पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा। यातायात मेडिकल कॉलेज या डालीगंज पुल, आईटी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज/सिटी बसे व अन्य वाहन पक्के पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे। यातायात आईटी, कपूरथला, पूरनिया से होकर जाना होगा।

किनको मिल सकेगी अनुमति

शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्के पुल, बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये यातायात शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कॉलेज, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा से होकर जाना रहेगा। सामान्य यातायात हेतु डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त अगर किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय आवश्यकता होती है, तो एम्बुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान अनुमति दी जाएगी।

Tags:    

Similar News