Pratapgarh News: दलित लड़की से निजी अस्पताल में गैंगरेप और हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Pratapgarh News: लड़की कोमल शहबाज से शादी करने का दवाब बना रही थी, लेकिन शहबाज कोमल से शादी नहीं करना चाहता था, जिसके बाद मृतक लड़की ने 27 मार्च को अस्पताल में जहर खाकर जान दे दिया।;
दलित लड़की से निजी अस्पताल में गैंगरेप और हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है (Photo- Social Media)
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में दलित लड़की से निजी अस्पताल में गैंगरेप और हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि दलित लड़की से निजी अस्पताल में गैंगवार और हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि यह पूरी घटना प्रेम प्रसंग की है। पुलिस ने डाक्टर, मैनेजर, वार्डबॉय समेत तीन निजी अस्पताल कर्मी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वही घटना का एसपी डॉ अनिल कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि निजी अस्पताल में कार्यरत शाहबाज और मृतक दलित लड़की के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
ये है पूरा मामला
वहीं मृतक दलित लड़की कोमल शहबाज से शादी करने का दवाब बना रही थी, लेकिन शहबाज कोमल से शादी नहीं करना चाहता था, जिसके बाद मृतक लड़की ने 27 मार्च को अस्पताल में जहर खाकर जान दे दिया। जिसके बाद शहबाज ने डाक्टर की मदद से पहले दलित लड़की का इलाज किया। उसकी मौत होने पर अस्पताल से सभी साक्ष्य मिटाते हुए पुलिस और परिजनों से सही घटना को छुपाते हुए लड़की द्वारा घर से जहर खाकर अस्पताल आने की बात कही। वहीं पुलिस ने मृतक के वार्डबॉय प्रेमी शहबाज, डाक्टर अमित पांडे और अस्पताल के मैनेजर सुनील यादव को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जबकि अन्य तीन और अस्पताल कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में यह भी बाते सामने आई है कि शहबाज शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया। शादी का दबाव बनाने पर उसको प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके बाद लड़की कोमल ने ड्यूटी के दौरान ही जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हत्या और गैंगरेप की धारा में ही जेल भेज रही है।
आपको बताते चले कि 27 मार्च शाम 10 बजे निजी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मृतक लड़की कोमल सरोज ने जहर खा लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल के 6 कर्मचारियों पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने गैंगरेप और हत्या की धारा में डाक्टर, मैनेजर, अस्पताल मालिक, वार्डबॉय सहित 6 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया था। जिसमें सीओ सहित कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे।