Pratapgarh News: दबंग ने बाइक सवार चाचा-भतीजे पर डंडे से किया हमला, एक की मौत, हत्यारोपी हुआ गिरफ्तार
Pratapgarh News: दबंग राम राज उर्फ पंडित द्वारा पहले बाइक रोकने का प्रयास किया गया। जब बृजेश ने बाइक नहीं रोकी तो उसने चलती बाइक पर डंडे से जानलेवा हमला किया।;
दबंग ने बाइक सवार चाचा भतीजे पर डंडे से किया हमला (photo: social media )
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है ,जहां एक दबंग ने बाइक सवार चाचा भतीजे पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे चाचा की दर्दनाक मौत हो गयी वही भतीजा घायल हो गया। ताजा मामला नवाबगंज थाना के झोकवारा गांव का है, जहा बुधवार को बृजेश सिंह अपने भतीजे के साथ रिश्तेदारी में गए थे। रिश्तेदारी से शाम को लौटते समय दबंग ने बाइक सवार चाचा भतीजे पर डंडे से हमला किया। हमले में बृजेश सिंह के गले और मुंह पर चोट लगी। वही अस्पताल ले जाते समय बृजेश सिंह की मौत हो गई,जबकि भतीजा अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज ऊंचाहार रायबरेली में चल रहा है।
दबंग राम राज उर्फ पंडित द्वारा पहले बाइक रोकने का प्रयास किया गया। जब बृजेश ने बाइक नहीं रोकी तो उसने चलती बाइक पर डंडे से जानलेवा हमला किया। डंडा बाइक चला रहे बृजेश के मुंह पर लगा,जिसके बाद दबंग फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी रामराज सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। हत्या की वारदात से गांव में सनसनी फैली हुई है।
हत्या के पीछे की वजह कोई रंजिश का मामला नहीं
पुलिस मृतक बृजेश के शव का पोस्टमार्टम करा रही है,जबकि हत्या के पीछे की वजह कोई रंजिश का मामला नहीं सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी रामराज नशे का आदी है। आशंका है, लूट के लिए उसने बाइक सवार को डंडे के बल पर रोकने का प्रयास किया,लेकिन ना रुकने पर दबंग रामराज ने डंडे से फेक कर हमला किया जिससे बृजेश सिंह की मौत हो गई।