वैक्सीनेशन में भी वीआईपी कल्चर, अस्पताल में दिखें दो अलग नजारे
भले ही देश में वीआईपी कल्चर ख़त्म करने के बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन राजधानी लखनऊ में ये दावे फेल होते नज़र आ रहे हैं।;
लखनऊ: भले ही देश में वीआईपी कल्चर ख़त्म करने के बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन राजधानी लखनऊ में ये दावे फेल होते नज़र आ रहे हैं।
अगर आप नेता हैं, प्रशासनिक अधिकारी है या फिर ऊँची रसूख़ वाले हैं तो लखनऊ के सिविल अस्पताल में आपको कोरोना वैक्सीन के लिए घंटों इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा आपके लिए यहाँ पर वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया है।
आप आइये और बूथ नम्बर 1 पर वैक्सीन लगवाइये।
आपको इस वार्ड में किसी भी दिक़्क़त का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वहीं आम नागरिकों के लिये बने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में सिर्फ़ लोगों की भीड़ देखकर आप बेहोश हो सकते हैं।
यहाँ किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टन्सिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगों में अगर कोई व्यक्ति संक्रमित निकलता है तो उसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा ?